महासमुंद-वीरांगना रानी दुर्गावती की गौरव पथ में आदमकद प्रतिमा स्थापित किया जाएगा। सर्व आदिवासी समाज की मांग पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने समाज को वीरांगना के नाम पर चौक बनाने की सौगात दी है।
सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने बुधवार को रानी दुर्गावती की 456वीं बलिदान दिवस पर नगर पालिका अध्यक्ष से सौजन्य मुलाकात की। पदाधिकारियों ने पालिका अध्यक्ष को एक पत्र सौंपकर आदिवासियों के गौरव रानी दुर्गावती के नाम पर कलेकटोरेट मार्ग में प्रतिमा स्थापित करने की मांग की। इस पर पालिका अध्यक्ष ने तत्काल इसकी स्वीकृति दे दी। इस दौरान उन्होंने कहा रानी दुर्गावती आदिवासी गोंड समाज का एक गौरव है।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आदिवासियों की गौरव गाथा से भरी हुई है। ऐसे वीरांगना के सम्मान में कुछ भी कर पाना हमारा सौभाग्य होगा। उन्होंने कहा वह हिन्दू रानी, जिसकी समाधि पर आज भी गोंड जाति सहित अन्य जातियों के लोग भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और जिनके नाम पर मध्य-प्रदेश के एक विश्विद्यालय का नाम भी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय। ऐसे वीरांगना के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
इस मौके पर समाज प्रमखों ने शहीद वीर नारायण सिंह द्वार जर्जर होने की बात पर पालिका अध्यक्ष ने समाज को बताया कि उक्त द्वार को फिर से नया स्वरूप दिया जा रहा है। पालिका अध्यक्ष ने कहा ऐसे वीरों के सम्मान में कोई कमी नहीं आने दिया जाएगा।
इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारियों ने पालिका अध्यक्ष का पुष्प एवं शाल भेंटकर सम्मान किया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष बसंता ठाकुर, पिथौरा जनपद पंचायत अध्यक्ष सत्यभामा नाग, उपाध्यक्ष त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, सरपंच जानकी ध्रुव, कमलेश ध्रुव, एस. पी. ध्रुव, राधेश्याम ध्रुव, एम. एल. ध्रुव, पार्षद डमरूधर मांझी, रामानंद ध्रुव, शिवकुमार ध्रुव, महेश ध्रुव, सुरेन्द्र भोई आदि उपस्थित थे।
-: जुडीए हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
To Read More News, See At The End of The Page –