पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्म़ृति स्थल से कहा कि आज जब हम भारत में $ 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की बात करते हैं, तो पर्यटन इसका एक अभिन्न हिस्सा है। प्रकृति के अलावा, विरासत पर्यटन में लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक मजबूत भूमिका है। साथ ही, वाराणसी के साथ अन्य पवित्र स्थलों को नई तकनीकों का उपयोग करके विकसित किया जा रहा है.पीएम मोदी आगे कहा कि यह स्मारक (दीनदयाल उपाध्याय का) जो यहां बनाया गया है और यह भव्य प्रतिमा जो स्थापित की गई है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी, दीन दयाल जी की नैतिकता और विचार प्रेरित करेंगे
https;-माइक्रो फायनेंस कंपनियों एवं सूदखोर माफिया के खिलाफ कार्यवाही के लिए प्रकोष्ठों का गठन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में आज जंगम बाड़ी मठ में श्री जगदगुरू विश्वाराध्य गुरूकुल के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नागरिक के रूप में हमारा आचरण एक नए भारत के भविष्य और दिशा को तय करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारा देश शक्ति से नहीं बल्कि हमारे लोगों के संस्कारों और क्षमता से मिलकर बना है।एक दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचने पर प्रधानमंत्री सबसे पहले जंगम बाड़ी मठ पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने श्री सिद्धांत शिखामणि ग्रंथ के 19 भाषाओं में अनुदित संस्करणों और ग्रंथ के एक मोबाइल एप्प को भी जारी किया।
https;-महानदी मैराथन की तैयारी अंतिम चरणों में कलेक्टर-एस पी ने लिया जायजा
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा भी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री वाराणसी में एक हजार दो सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की 50 विकास परियोजनाओं की शुरूआत की। प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी को उज्जैन और ओमकारेश्वर से जोड़ने वाली महाकाल एक्सप्रेस को भी झंडी दिखाकर रवाना किया।
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
भावना जाट ने टोक्यो ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई https://t.co/YrLr4l3cfk via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 16, 2020