महाराष्ट्र, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा की है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के दौरान कोविड-19 महामारी के हालात पर चर्चा करने के बाद इन राज्यों ने यह फैसला लिया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य में लॉकडाउन अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाई जाएगी। उन्होंने महामारी के खिलाफ जारी संघर्ष में निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने को कहा है।
यह भी पढ़े;-जरूरतमंदों की सहायता के लिए 57 हजार पांच सौ रूपए का सहयोग पर विधायक ने जताया आभार
पश्चिम बंगाल सरकार ने भी लॉकडाउन की अवधि 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है। राज्य सरकार ने स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों की कक्षाएं भी 10 जून तक बंद करने का फैसला किया है। पिछले 24 घंटे में छह और लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में मरीजों की संख्या 95 हो गई है।
तेलंगाना राज्य मंत्रिमंडल ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखरराव ने कहा कि महाराष्ट्र के साथ लगी राज्य की सीमा पूरी तरह सील रहेगी। राज्य में संक्रमण की आंशका वाले क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 243 हो गई है।
यह भी पढ़े;-कोरोना से बचाव कार्यों में खर्च होगी विधानसभा विकास योजना की राशि
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
जरूरतमंदों की सहायता के लिए 57 हजार पांच सौ रूपए का सहयोग पर विधायक ने जताया आभार https://t.co/KD1hZT6VZB via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 12, 2020