दिल्ली-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-UGC ने परीक्षाओं से संबंधित अपने पूर्व के दिशानिर्देशों में संशोधन किया है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कहा- विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं सितम्बर के अंत तक होंगी।
सुरक्षा, विद्यार्थियों की प्रगति और व्यापक हितों Broad interests को ध्यान में रखते हुए, यूजीसी ने तय किया है कि इंटरमीडिएट सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का मूल्यांकन Evaluation पूर्व के दिशानिर्देशों के मुताबिक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर होगा। यूजीसी ने यह भी तय किया् है कि अंतिम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की परीक्षा सितंबर में होगी जो कि पहले जुलाई में होनी थी।
मिली अनुमति विश्वविद्यालयों व् संस्थानों को परीक्षाएँ आयोजित करने के लिए
गृह मंत्रालय ने विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थाओं Educational institutions को परीक्षाएं आयोजित करने की अनुमति दे दी है। उच्च शिक्षा सचिव को लिखे एक पत्र में कहा गया है कि अंतिम सत्र की परीक्षाएं, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार संचालित की जानी चाहिए। ये परीक्षाएं केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की मानक संचालन प्रक्रिया Standard operating procedure और विश्वविद्यालयों के शैक्षिक वर्ष के अनुरूप होंगी।
अप्रैल 2020 में, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इस पर विचार करने एवं परीक्षाओं एवं अकादमिक कैलेंडर पर दिशानिर्देशों से संबंधित मुद्दों के संबंध में अनुशंसाएं करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। समिति की रिपोर्ट के आधार पर, यूजीसी ने 29.04.2020 को परीक्षाओं एवं अकादमिक कैलेंडरacademic calendar पर दिशानिर्देशों को जारी किया था।
बोर्ड के दोनों टापर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के थे छात्र किया गया सम्मानित
यूजीसी ने विशेषज्ञ समिति Expert committee से आग्रह किया था कि वह दिशानिर्देशों पर फिर से विचार करे और परीक्षाओं, विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में परीक्षाओं, नामांकनों के तथा नए अकादमिक सत्र की शुरुआत के लिए विकल्प सुझाए क्योंकि कोविड के मामलों की संख्या अभी भी बढ़ रही है। आयोग ने 06.07.2020 को आयोजित अपनी आकस्मिक बैठक में समिति की रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया और ‘कोविड-19 महामारी को देखते हुए विश्वविद्यालयों के लिए परीक्षाओं एवं अकादमिक कैलेंडर पर यूजीसी के संशोधित दिशानिर्देश’ Revised guidelines को अनुमोदित कर दिया।
जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU