केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई, यस बैंक घोटाले के सिलसिले में सात स्थानों पर छापे मार रही है। यह मामला दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड- डीएचएफएल द्वारा यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर और उसके परिवार को छह सौ करोड़ रुपये की रिश्वत देने से संबंधित है।सीबीआई के मुख्य सूचना अधिकारी के अनुसार मुंबई में सात स्थानों की तलाशी ली जा रही है। इनमें राणा कपूर का आवास और कार्यालय परिसर भी शामिल है।
https;-पांच भारतीय मुक्केबाजों ने टोक्यो ओलम्पिक के लिए जगह की पक्की
जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि राणा कपूर ने यस बैंक से डी एच एफ एल को वित्तीय सहायता के लिए उसके प्रमोटर कपिल वधावन के साथ मिलकर आपराधिक षडयंत्र किया। इसके बदले में उसे और उसके परिवार को उनकी कंपनियों के जरिए अनुचित लाभ पहुंचाया गया।सीबीआई की एफआईआर के अनुसार यह घोटाला 2018 में अप्रैल और जून के बीच शुरू हुआ, जब यस बैंक ने डीएचएफएल के लघु अवधि डिवेंचर में तीन हजार सात सौ करोड़ रुपये का निवेश किया।
https;-अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस महिला कर्मचारियों एवम उनके परिवार का स्वास्थ जांच शिविर
आरोप है कि इसके बदल में कपिल वधावन ने राणा कपूर और उसके परिवार के सदस्यों को छह सौ करोड़ रुपये की रिश्वत दी। यह राशि डॉयट अर्बन वेंचर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को ऋण के रूप में दी गई।सीबीआई ने कल राणा कपूर पर आपराधिक मामला दर्ज किया था। राणा बुधवार तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में है। जांच एजेंसी ने डीएचएफएल और डॉयट अर्बन वेंचर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर कपिल वधावन के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7, 12 और 13 के तहत इन पर आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
https;-30 फर्जी कंपनियों से 12 करोड़ रुपये से अधिक के ITC धोखाधड़ी का पता लगा 1 गिरफ्तार
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
आज होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 05 मिनट है https://t.co/klLbZt6PbW via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 9, 2020