प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे देश को संबोधित करेंगे. उनका ये संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए और उसके बाद भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है.
इससे पहले प्रधानमंत्री अपने मन की बात कार्यक्रम में कह चुके हैं कि भारत ने लद्दाख में अपनी ज़मीन पर बुरी नज़र डालने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. बहरहाल आज उनका संबोधन ऐसे समय भी हो रहा है, जब देश कोविड-19 महामारी और अनलॉक-2 में प्रवेश करने जा रहा है, जिसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कल रात दिशा-निर्देश भी जारी किए.
चीतल के अवैध शिकार मामले में फरार चल रहे तीन आरोपी पकडाए
इससे पहले प्रधानमंत्री देश को पांच बार संबोधित कर चुके हैं. पिछली बार उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को मज़बूती देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी.
कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए बनेगा प्लाज्मा बैंक
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से संक्रमित गंभीर मरीजों की जान बचाने के लिए ‘प्लाज्मा बैंक’ स्थापित करने की घोषणा की है.
वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले दो दिन में यह बैंक काम करने लगेगा. उन्होंने बताया कि सरकार कोविड-19 से स्वस्थ हो चुके लोगों को प्लाज्मा दान करने के लिए प्रोत्साहित करेगी.
वार्डों के मूलभूत एवं विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दिया जाएगा-प्रकाश चंद्राकर
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लाज्मा दान से जुड़ी जानकारियों को लेकर सरकार हेल्पलाइन भी स्थापित करेगी. केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने अब तक कोविड-19 के 29 मरीजों पर प्लाज्मा थेरेपी का क्लीनिकल परीक्षण किया है और इसके परिणाम ‘उत्साहजनक’ रहे हैं.
जुड़िये हमसे :-***