जरूरतमंदों की मदद के लिए स्वस्फूर्त होकर कर रहे हैं दान,शहर के वार्डों में सहयोग की अपील के साथ पहुंच रहे विधायक
महासमुन्द। जरूरतमंदों की मदद के लिए स्वस्फूर्त होकर विभिन्न संगठन के लोग दान कर रहे हैं। विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर डोनेशन आॅन व्हील्स अभियान के तहत शहर के वार्डों में सहयोग की अपील के साथ पहुंच रहे हैं।
डोनेशन आन व्हील्स अभियान के तहत विधायक चन्द्राकर ने शहर के अयोध्यानगर में सहयोग की अपील की। जिस पर लोगों ने स्वस्फूर्त से 33 हजार 447 रुपए नगद राशि के साथ चावल, दाल, आटा, आलू, प्याज आदि का सहयोग किया। इस दौरान विधायक के साथ नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, पूर्व पार्षद खिलावन बघेल भी मौजूद थे।
सोमवार को सीएम फंड में स्थानीय विधायक विनोद चन्दाकर को 51000 रुपये का चेक महासमुन्द ठेकेदार यूनियन की ओर से दिया गया। इस अवसर पर धर्मेंद्र ठाकुर, जायसवाल, राजेश जैन मौजूद थे। नयापारा स्थित चर्च के पदाधिकारियों ने दस हजार व लाफिनखुर्द में झलराम साहू ने गरीब व जरूरमंदों की मदद के लिए पांच हजार का सहयोग किया।
यह भी पढ़े;-रामकोठी का धन बुजुर्ग महिला किसान ने मुख्यमंत्री सहायता फंड में की जमा
यह भी पढ़े;-जीते जी माँ करती थी दान,इसलिए उनकी बरसी में बेटा व् बहू ने किया 210 किलो आटे का दान
इसी तरह छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने डोनेशन आन व्हील्स अभियान के तहत 42 पैकेट राहत सामग्री का सहयोग किया है। विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने इस सहयोग के लिए जिलाध्यक्ष ईश्वर चंद्राकर, बाबूलाल ध्रुव, सिराज बख्श, राजेश चंद्राकर, राजेश भालेराव, आत्माराम साहू, जितेंद्र चंद्राकर, शेखर चंद्राकर आदि का आभार जताया है।
विधायक विनोद चंद्राकर ने शहर के विभिन्न वार्डों व गांवों में पहुंचकर जरूरतमंदों को हरी सब्जी के साथ राशन समान वितरित किया।शहर के नयापारा सहित बरोंडाबाजार, लाफिनखुर्द, परसदा ख बमव बेमचा पहुंचे, जहाँ राहत सामग्री वितरित की।
यह भी पढ़े;-शहर के पुरानी बस्ती में सहयोग मांगने पहुंचे विधायक,18 हजार 937 रुपए की राशि हुई एकत्र
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST