महासमुंद: आज शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के राजनीति विज्ञान विभाग के प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओ का परिषद गठन किया गया ।कार्यक्रम की विधिवत शुभारंभ माता सरस्वती की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। पश्चात परिषद का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष सत्यप्रकाश साहू तृतीय सेमेस्टर ,उपाध्यक्ष भगवती सोनवानी प्रथम सेमेस्टर, सचिव वर्षा ठाकुर ,कोषाध्यक्ष दिलीप साहू ,सलाहकार पितांबर सिन्हा, मीडिया प्रभारी भूवर्षा चंद्राकर, सह सचिव रंजीता फोंगलो पदो पर मनोनीत हुए.
पश्चात विभागाध्यक्ष डॉ मालती तिवारी के द्वारा अपने उद्बोधन में छात्रों से आह्वान करते हुए कहा है कि अपने भाग्य के निर्माण स्वयं को करना है और युवा परिश्रम से ना भागे ।किसी भी प्रकार की परिस्थितियां आपके मार्ग में बाधा नहीं होगी। अपने राष्ट्र के प्रति वफादार एवं कर्तव्य शील बने । इसी क्रम में बोधन करते हुए एम.एस.वर्मा सर जी के द्वारा ज्ञान का उपयोग व्यवहारिक जीवन में करने के लिए कहा ।भारत एक युवा और सशक्त राष्ट्र हैं। इसलिए चुनौतियों का सामना युवाओं के कंधों पर हैं। इसका डटकर सामना करने के लिए प्रेरित किया। विजय मिर्चेे अतिथि व्याख्याता अतिथि व्याख्याता सहायक प्राध्यापक के द्वारा छात्रों को संबोधन करते हुए कहा इस समय का सदुपयोग करते हुए ,छात्र जीवन को आनंद पूर्वक जीने एवं जीवन में लक्ष्यों का निर्धारण और उस मार्ग में कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुए आगे बढ़ने प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन भागवती सोनवानी के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.