मजदूरों व् जरूरतमंद यात्रियों के लिए नाश्ता पैकैट और भोजन निशुल्क मुहैया

मजदूरों और जरूरतमंद यात्रियों में लिए पीने का पानी, बिस्कुट, मुर्रे और चने के पैकेट सहित और भोजन

99185

महासमुंद-राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सेवा भारती शाखा के पदाधिकारी घोड़ारी स्थित नदी मोड के पास हाइवे के किनारे  रोजाना हजारों मजदूरों और जरूरतमंद यात्रियों के लिए नाश्ता के पैकैट और भोजन निशुल्क मुहैया कराई जा रही है

ग्राम घोड़ारी का नदी मोड़पर बदलती पालियों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सेवा भारती शाखा महासमुंद के पदाधिकारियों द्वारा जिले से होकर आने व जाने वाले मजदूर और जरूरतमंद यात्रियों की आवश्यकताओं को निशुल्क पूरा किया जा रहा है

http;-लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने 313 स्थानों पर 1 मिलियन से ज्यादा गर्म पका हुआ भोजन किया वितरित

33-1185

मौके पर मिले दर्जनों स्वयं सेवी द्वारा मजदूरों और जरूरतमंद यात्रियों में लिए पीने का पानी, बिस्कुट, मुर्रे और चने के पैकेट और भोजन लेकर खडे रहते हैं.गुजरने वाले हर वाहन की पूछ-परख ली जाती है और जिसे जो राहत सामग्री चाहिए मौके पर निशुल्क प्रदान की जा रही है.

मजदूरों और जरूरतमंद यात्रियों के सेवा कार्य में लगे आरएसएस के पदाधिकारियों में कार्यवाहक घनश्याम सोनी, विहिप भरत चंद्राकर, विश्व हिन्दू परिषद से अखिलेष लुनिया एवं जैनेंद्र चंद्राकर, खगेश तारक, जैन समाज से राजेश लुनिया, महेंद्र जैन,प्रदीप झाबक,गिरीश गोल्छा एवं ग्राम घोड़ारी से शिरीष अग्रवाल, भजन सिंह मक्कड़ को धन्यवाद ज्ञापित किया है.

33-0185

 शासकीय अमला भी समर्पित

एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में विभाग के आला अफसर और जवान भी हर वाहन और मजदूरों और जरूरतमंद यात्रियों की टोह ले रहे हैं.जिसमें उनके प्रस्थान व गंतव्य संबंधित जानकारियों सहित निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में बताया जा रहा है.जिनके पास वाहन नहीं है, उनके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर के मार्गदर्शन में एसडीओपी नारद सूर्यवंशी के दल से प्रधान आरक्षक चैत राम धु्रव द्वारा यातायात संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से डीपीओ संदीप ताम्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता असीम श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंचे और हैंड रब और फील्ड सैनिटाइजर उपलब्ध करा कर संक्रमण सुरक्षा संदेश प्रेषित करते हुए व्यवस्थागत प्रबंधन में योगदान दिया.

बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में 16 अगस्त या आगामी आदेश तक धारा 144

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU