बलौदाबाजार-16 जून 2020 की शाम एम्स रायपुर के जरिए 05 और नये संक्रमित मरीज की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से किया गया है। आज मिले सभी संक्रमित मरीज बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत गाँव के है। जिसमे लोरितखार 1,ढेबा 1, सेल 1 एवं आमगांव में 2 मरीज मिले है। अब कुल संक्रमित मरीज की संख्या बढ़कर 175 हो गया है। जिसमें एक्टिव मरीज 88 एवं डिस्चार्ज मरीज 87 है।
जिला प्रशासन की पहल से महिलाओ के हुनर को आजीविका से जोड़ने का मंच मिला
सभी मरीज़ों को लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से एम्बुलेंस रवाना कर दिया गया है। सभी मरीजों का कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग भी किया जा रहा है। साथ ही जिला मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ खेमराज सोनवानी ने बताया कि आज जिला कोविड हॉस्पिटल से 6 मरीज डिस्चार्ज हुए है। जिला में 87 लोग अभी तक डिस्चार्ज हुए हैं।
ग्रामीणों की विशेष आग्रह पर राज्य सरकार ने बदले जिला के दो स्कूलो के नाम
बलौदाबाजार,16 जून 2020/आज राज्य सरकार ने बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम कारी के निवासियों की विशेष मांग पर वहां स्थित दो स्कूल के नाम बदल दिया गया हैं। जिसमें शासकीय प्राथमिक शाला कारी अब से शहीद वीर नारायण सिंह शासकीय प्राथमिक शाला कारी के नाम से जाना जाएगा।
उसी तरह शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का नामकरण डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कारी के नाम से जाना जाएगा। स्कूल का नाम परिवर्तन होने पर वहां के ग्रामीणों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए राज्य शासन के प्रति आभार जताया।
जुड़िये हमसे :-***
Facebook https:dailynewsservices/