बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में कोरोना के 6 और प्रकरण मिले

8882305 बलौदाबाजार

बलौदाबाजार- बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में आज कोरोना के 6और धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है.अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है.

कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने भी इसकी पुष्टि की है.इन्हें मिलाकर जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 14 हो गयी है.जिले में आज मिले 6 मामलों में 3 पलारी 2 बिलाईगढ़ और 1 प्रकरण बलौदाबाजार विकासखण्ड से हैं.पलारी विकासखण्ड के ग्राम मोहतरा, रामपुर और कोनारी, बिलाईगढ़ विकासखण्ड के 2 प्रकरण ग्राम दुरूग से और एक प्रकरण ग्राम धाराशिव विकासखण्ड बलौदाबाजार से हैं.

http;-शुक्रवार को पिथौरा में सात संदेहास्पद प्रकरणों को किया गया होम आइसोलेटेड

इन सभी का सैंपल 19 मई को लिया गया था.छह प्रकरणों में 2 महिला और 4 पुरुष शामिल हैं.सभी अन्य राज्यों से आये मज़दूर हैं, तथा उन्हें गांव के क्वारंटाइन सेण्टरों में रखा गया है.इन सभी मज़दूरों का इलाज रायपुर एम्स में किया जायेगा.

कोरोना के लिए समर्पित 2 एम्बुलैंस इन्हें रायपुर ले जाने के लिए सम्बन्धित गांव के लिए रवाना हो चुकी हैं.देर रात तक उनकों भर्ती किया जाएगा.कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने मरीज़ मिलने के बाद सम्बन्धित क्वारंटाइन सेण्टरों को कण्टेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है.इससे बाहरी लोगों का इन केन्द्रों में आना-जाना प्रतिबंधित हो गया है.

वट सावित्री पर्व पर बामनसरा स्थित 400 पुराने वट वृक्ष को बचाने गुहार

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU