Home देश प्रधानमंत्री राज्यों के मुख्‍यमंत्रियों से करेंगे संवाद आज-कल

प्रधानमंत्री राज्यों के मुख्‍यमंत्रियों से करेंगे संवाद आज-कल

मोदी फ़ाइल् फोटो 99-5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार और बुधवार दोपहर तीन बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद करेंगे.

प्रधानमंत्री मंगलवार को 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों- पंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, गोआ, मणिपुर, नगालैंड, लद्दाख, पुदुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दादरा नगर हवेली और दमन दीव, सिक्किम और लक्षद्वीप के मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेगे.

प्रवासी श्रमिकों के सुनिश्चित आवागमन के लिए सात मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र मुख्यमंत्री चौहान ने

pm_modi-2

वही बुधवार को 15 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, जम्मू और कश्मीर, तेलंगाना और ओडिशा के मुख्यमंत्रियों से संवाद करेंगे.

‘पदम विभूषण’’ ‘‘पदम भूषण’’ तथा ‘‘पदम श्री’’ पुरस्कारों के लिए
नामांकन प्रस्ताव 15 सितम्बर 2020 तक

महासमुंद- राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग, निर्देशानुसार पद्म पुरस्कार श्रृंखला के तहत ‘‘पदम विभूषण’’ ‘‘पदम भूषण’’ तथा ‘‘पदम श्री’’ पुरस्कारों के लिए वर्ष 2020-21 हेतु नामांकन प्रस्ताव 15 सितम्बर 2020 तक   Online www.padmaawards.gov.in  के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है।

पुरस्कार के लिये निर्धारित पात्रता एवं मापदण्ड के अनुरूप स्पष्ट अनुशंसा सहित जिले के योग्य एवं पात्र व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव भारत सरकार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 30 अगस्त 2020 तक छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग,मंत्रालय रायपुर को अनिवार्यतः उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। शासन स्तर से निर्धारित समय-सीमा के पश्चात् प्रेषित नामांकन पर विचार नहीं किये जाएंगे। इसलिए चाही गई वांछित जानकारी निर्धारित समय सीमा में सीधे शासन को भेजते हुए प्रतिलिपि आयुक्त कार्यालय को अवगत कराने का आग्रह किया गया है।

इस संबंध में अपर कलेक्टर ने पत्र जारी कर सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सहित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। निर्देशानुसार निर्धारित पात्रता एवं मापदण्ड के अनुरूप स्पष्ट अनुशंसा सहित योग्य एवं पात्र व्यक्तियों के नामांकन प्रस्ताव 01 सितम्बर 2020 तक इस कार्यालय को अनिवार्यतः उपलब्ध कराने कहा गया हैं। जानकारी प्राप्त होने पर ही शासन को प्रेषित की जावेगी, साथ ही उक्ताशय का पर्याप्त प्रचार प्रसार भी कराना सुनिश्चित् करने कहा गया हैं।

जुड़िये हमसे :-***

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

ग्राम भुरकोनी व् जगदल्ला को कन्टेंनमेंट जोन घोषित