Home छत्तीसगढ़ बलौदा बाज़ार बलौदाबाजर जिला में 5 नए कोरोना मरीज की पुष्टि

बलौदाबाजर जिला में 5 नए कोरोना मरीज की पुष्टि

बलौदाबाजार-शनिवार की देर रात एम्स रायपुर के जरिए एक और संक्रमित मरीज की पुष्टि किया गया है। यह मरीज बलौदाबाजार विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम धाराशिव का एक छोटी बच्ची है। जिसकी उम्र मात्र 2 वर्ष है। इनके माता पिता कोरोना वायरस से संक्रमित थे जिस कारण इस बच्ची का एहितयात के तौर पर सैम्पल लेकर भेजा गया था।

कोरोना वायरस संक्रमण के नए लक्षण सूंघने और स्‍वाद की क्षमता का खत्‍म होना

यह बच्ची पहले से ही डॉक्टरों के देख में जिला कोविड हॉस्पिटल में भर्ती था। उसी तरह आज 4 नये कोरोना पाजेटिव की पुष्टि जिला प्रशासन की ओर से किया गया है। जिसमें 2 कसडोल विकासखण्ड के ग्राम छतवन का है। 2 पलारी विकासखण्ड से है। जिसमें 1 ग्राम रोहांसी एवं 1 सेमरिया का है। नये गाँवो को कंटेंटमेन्ट जोन घोषित कर दिया गया है।

सभी मरीजों का कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग भी किया जा रहा है। साथ ही आज मिले सभी मरीजों को रायपुर भेजने के लिए एम्बुलेंस रवाना कर दिया गया है। जिला में इस प्रकार कुल संक्रमित मरीज की संख्या 1 सौ 33 हो गया है। जिसमें एक्टिव की संख्या 75 एवं 58 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इसके साथ ही बलौदाबाजार नगर की पहली कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट आयी हैं।

उपचार के दौरान महासमुंद के लकवा ग्रस्त कोरोना पाॅजिटिव मरीज की मृत्यु

मुख्य मार्ग के फुटपाथ पर व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों को अल्टीमेटम

जुड़िये हमसे :-***

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU