पिथौरा वन परिक्षेत्र में सागौन पेड़ों की अवैध कटाई

विनोद चन्द्राकर3005

महासमुंद। वन परिक्षेत्र पिथौरा के बरनाईदादर बीट क्रं 268 में सागौन पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। लंबे समय से हो रही अवैध कटाई के बाद वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा कार्रवाई नहीं करना, कई संदेहों को जन्म देता है। इधर शनिवार को अवैध कटाई की शिकायत मिलने के बाद विधायक विनोद चंद्राकर ने डीएफओ मयंक पांडे से इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने पत्र लिखा है।

हरे-भरे पेड़ों की कटाई वर्तमान व पूर्व सरपंच सहित ग्रामीणों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश-

विधायक चंद्राकर ने बताया कि वन परिक्षेत्र पिथौरा के बरनाईदादर बीट क्रं 268 में लगे सागौन के पेड़ों की अवैध कटाई की लगातार शिकायत मिल रही है। जिला पंचायत सदस्य चंदन माछू व सेतकुमार कानूनगो सदस्य संचालक मंडल जिला लघु वनोपज यूनियन ने मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। बाद इसके उन्होंने विधायक को बताया कि उक्त बीट में काफी संख्या में सागौन के पड़ों को काट डाला गया है।

मौके पर मिले ठूंठ इसकी हकीकत बयां कर रहा है।काफी तादात में हुई पेड़ों की कटाई का यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है। बावजूद इसके संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों ने कोई सुध नहीं ली। जिससे उनकी भी संल्पितता से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिस पर विधायक विनोद चंद्राकर ने शनिवार को इस मामले की जांच व कार्रवाई के लिए डीएफओ मयंक पांडे को पत्र लिखा है।

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU