Home छत्तीसगढ़ नियमों का उल्लंघन 15 दिन में 901 लोगों पर 1 लाख 47...

नियमों का उल्लंघन 15 दिन में 901 लोगों पर 1 लाख 47 हजार 660 रुपये का जुर्माना

मास्क_1306
सांकेतिक फोटो

अम्बिकापुर-निगम क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क लगाने, फिजिकल डिस्टेंस का उल्लंघन,अवैध दुकान संचालन,ठेलों में खाद्य सामग्री खिलाने तथा होटलों में बैठकर खिलाने वालों के खिलाफ में प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है.

कलेक्टर  संजीव कुमार झा के निर्देश पर अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क लगाने, फिजिकल डिस्टेंस का उल्लंघन,अवैध दुकान संचालन,ठेलों में खाद्य सामग्री खिलाने तथा होटलों में बैठकर खिलाने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा सख्ती से जुर्मान वसूली की कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में 13 जून को नगर निगम के उड़नदस्ता दल द्वारा निगम क्षेत्र में 99 लोगों से 7 हजार 530 रूपए का जुर्माना वसूला गया।

मास्क नहीं पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर की जा रही है ताबड़तोड़ कार्रवाई

नगर निगम आयुक्त हरेश मण्डावी ने बताया कि उड़नदस्ता टीम द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वाले 13 लोगों से 3 हजार 500 रूपए, मास्क नहीं पहनने वाले 68 लोगों से 1हजार 980 रूपये,ठेले पर गुपचुप इत्यादि खाद्य सामग्री खिलाने वाले 11 लोगों से 550 रुपए तथा होटल में बैठाकर खिलाने वाले 7 होटल संचालकों से 1 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

दम्पति रहस्मय ढंग से गायब हुए क्वारंटीन सेंटर से अब तक नहीं लग पाया पता

निगम आयुक्त मण्डावी ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये जरूरी नियमों का पालन करने लोगो को समझाईस दी जा रही है ।समझाईस के बाद भी नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही है। 30 मई से 13 जून तक 802 लोगों से 1 लाख 47 हजार 660 रुपये जुर्माना वसूला गया है।

जुड़िये हमसे :-***

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

मुख्य मार्ग के फुटपाथ पर व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों को अल्टीमेटम