Home क्राइम नकली नोट छापने व खपाने पाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार आरोपी...

नकली नोट छापने व खपाने पाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार

इनके पास से 1,75,000 का नकली नोट बरामद किया गया वे छत्तीसगढ़ ओडिशा मध्यप्रदेश में नकली नोट खपाने का

430610_290605

महासमुंद-नकली नोट छापने व खपाने पाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार इनके पास से 1,75,000 का नकली नोट बरामद किया गया वे छत्तीसगढ़ ओडिशा मध्यप्रदेश में नकली नोट खपाने का काम करते थे

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया गया कि विगत दिनों सूचना मिली थी कि बसना क्षेत्र अंतर्गत नकली नोट छापने व् उसको खपाने का अवैध कारोबार किया जा रहा है व भीड़भाड़ वाले स्थानों में नकली नोटों को खपाने का प्रयास हो रहे हैं पुलिस अधीक्षक द्वारा बसना की टीम को नकली नोट छापने का वालों को पता तलाश कर कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया.

इस पर थाना प्रभारी बसना द्वारा क्षेत्र में मुखबिर लगाकर नकली नोट छापने वाले गिरोह की तलाश शुरू कर दी 28 जून को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम भंवरपुर रोड पर कुछ संदिग्ध अवस्था में लोग घूम रहे हैं जिनके पास बहुत सारे पैसे हैं और भी लोग बड़ी नोट को बदलने का प्रयास कर रहे है.

शहीद के परिजनों को 10 लाख के स्थान पर 20 लाख रुपये एक्सग्रेसिया राशि देने का प्रस्ताव

सूचना पर तत्काल थाना बसना स्टाफ भंवरपुर पहुंचकर संदिग्ध लोगों का पता तलाश में जुट गई पुलिस टीम ने ग्राम धारा पाली बसना रोड पर एक लाल रंग की मोटरसाइकिल बिना नंबर वाली पर दो व्यक्ति बैठे भी मिले जिससे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम जयंत यादव पिता राकेश यादव (36) निवासी देवरी थाना साकरा एक्टिवा स्कूटी में सवार व्यक्ति ने अपना नाम बीसीकेसन प्रधान पिता दिवाकर प्रधान (60) निवासी कुरलुपाली थाना झारबंध जिला बरगढ़ उड़ीसा ने  पूछताछ पर नकली नोट खपाने के लिए ग्राहक तलाश करना बताया गया. जयंत यादव ने बताया कि पूर्व के साथी बीसीकेसन प्रधान के साथ मिलकर ग्राम मुनेकेल उड़ीसा निवासी सतपथी साहू के द्वारा प्रिंटर फोटो कॉपी मशीन से प्रिंट हुआ 200 रुपए का नकली नोट पाया गया.

‘मन की बात’-सभी आपदाओं और चुनौतियों से विजयी होकर और निखरकर उभरा है भारत-पीएम

430610_290611

ग्राम पंचायतों व् निकायों के वित्तीय प्रबंधन को मजबूत बनाने सीए से सहयोग का आव्हान

पुलिस की टीम सतपथी साहू के तलाश में थाना पाइक माल उड़ीसा पहुंचकर पाइक माल के स्टाफ को साथ लेकर ग्राम मौके पर जाकर आरोपी सतपति साहू को तलाश कर पता किया तो वह अपने साथी प्रदीप ध्रुवा के साथ मोटरसाइकिल पर मिले जिससे पूछताछ किया गया तो वह बताता है कि जयंत यादव बीसीकेसन एवं प्रदीप ध्रुवा को ₹200 के नकली नोट बाजार में चलाने-खपाने के लिए एवं अपने घर छिपा कर रखना बताया आरोपी सतपति साहू पिता मोहनलाल साहू( 45) निवासी थाना पैकमाल के यहां एसडीओपी सरायपाली विकास पटेल के नेतृत्व में छापा मारा गया जो पुलिस को देखकर एयर पिस्टल दिखाकर भागने का प्रयास किया जिसे टीम द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार  किया गया

इस प्रकार से सभी आरोपियों के पास से 1,75,000 के नकली नोट बरामद किए गए उपरोक्त सभी आरोपियों को धारा 489 का ग ख घ ड 34 भा द वि का अपराध घटित कर पाए जाने से गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूलकर साहू अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना मीणा यादव लक्ष्मी नारायण साहू दुलार सिंह यादव एवं स्टाफ के द्वारा की गई.

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

To Read More News, See At The End of The Page-