बागबाहरा। “जनपद पंचायत चुनाव निर्विरोध निर्वाचन में हुआ कमाल कांग्रेस-भाजपा ने मचाया धमाल” चार जनपद सदस्य निर्विरोध निर्वाचित शीर्षक से शनिवार को प्रकाशित समाचार में भाजपा के जिलाध्यक्ष मूलचंद साहू की पत्नी अंजू लता साहू ने कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में जनपद सदस्य का नामांकन वापिस लिये जाने की खबर का खंडन किया है।ग्रामपंचायत सिवनिकला से भाजपा समर्थित सरपंच पद की प्रत्याशी अंजू लता साहू ने इस मसले पर कहा मेरा किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में वापस लिए जाने का सवाल ही नही है।
अंजू लता साहू ने इस मसले में सच्चाई ये है “मैं यह साफ करना चाहती हूं कि मैंने ग्राम पंचायत सिवनी कला से सरपंच पद की प्रत्याशी के नामांकन के अलावा जनपद पंचायत क्षेत्र क्र 20 सिवनी कला से जनपद सदस्य हेतु नामांकन भरा था।चूंकि पंचायत राज अधिनियम का संविधान किसी भी व्यक्ति को एक ही अवसर पर दो विधानकारी निकायों के सदस्य होने की अनुमति नही देता और जनपद पंचायत एवम ग्रामपंचायत दो अलग अलग निकाय हैं।अतएव इस विसंगति से बचने के लिए मैंने जनपद पंचायत सदस्य का नामांकन वापिस लिया है।
उल्लेखनीय है कि उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी की तरफ से जनपद पंचायत सदस्य हेतु बसन्ती बिहारी सिन्हा कोअधिकृत प्रत्याशी बनाया गया था और उन्होंने नामांकन पत्र भी खरीदा था और मैंने इसी प्रत्याशा में अपना नामांकन वापिस लिया था कि उसने भी नामांकन भरा होगा। मुझे नामांकन वापिस लेने के बाद मालूम चला कि श्रीमती बसंती बिहारी सिन्हा ने नामांकन ही दाखिल नहीं किया था।
ये विपक्षी नेताओं की सस्ती लोकप्रियता पाने की हताशा का परिणाम है।भाजपा विरोधी ताकतें जनपद सदस्य का नामांकन वापिस लेने का गलत अर्थ निकाल कर खबरों के खेल में मीडिया का इस्तेमाल कर मेरी छवि को सरपंच चुनाव में धूमिल करने का कुत्सित प्रयास कर रहे है। मैं भाजपा पार्टी की एक निष्ठावान सिपाही हूँ।अंतिम सांस तक पार्टी की सेवा करती रहूंगी।






































