महासमुंद-नगर के मिनी स्डेडियम के पीछे कई घरो में नलों से पानी नही आने की शिकायत को पालिका अमला ने कई दिनों के मशक्कत के बाद दूर किया पाइपलाइन के भीतर घुसे पेड़ के जड़ को निकालने के बाद वार्ड के लोगो पानी की समस्या से राहत मिली.
बुधवार को मिनी स्डेडियम के पीछे नल के पाइपलाइन में घुसे बरगद पेड़ का तीस मीटर लंबा जड़ पाइप में घुसा था, जो अमरबेल की तरह फैलता जा रहा था। सुई के आकार में घुसा यह पाइप में रहते मोटा होता जा रहा था और गोल घेरा में घिरता जा रहा था। इसी के चलते पाइप में जाम की स्थिति बन गई थी। पाइपलाइन के भीतर जड़ के कारण कचरा एक जगह जाम हो गया था। जिसके कारण टंकी का पानी मिनी स्डेडियम के पीछे श्रवण चन्द्राकर घर के आसपास के नलों में नहीं पहुंच पा रहा था।
मंगलवार की दोपहर तक आखिरकार नगर पालिका के कर्मचारियों ने जड़ को पाइपलाइन से निकाला गया.पालिका के कर्मचारियों ने अभी भी पाइपलाइन में और जड़ होने की संभावना व्यक्त की है जिसकी तलाश जल विभाग के कर्मचारीयों द्वारा की जारही हैं। पिछले तीन चार दिन से मिनी स्डेडियम के पीछे पाइपलाइन के भीतर घुसे पेड़ के जड़ के कारण पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही थी।
To Read More News, See At The End of The Page
जुडीए हमसे :-***