महासमुंद: दीनदयाल अत्योदय योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत महिला स्व सहायता समूहों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने रायपुर की तर्ज पर महासमुंद में भी गढ़ कलेवा शुरू करने की तैयारी है। जिसमें लोगों को छत्तीसगढ़ी लजीज व्यंजन परोसा जाएगा। पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा है कि महिलाएं इस गढ़ कलेवा के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति को और अधिक मजबूत कर सकते हैं। पालिका अध्यक्ष चंद्राकर ने कहा गढ़ कलेवा शुरू करने के लिए पालिका द्वारा जगह मुहैया कराई जाएगी। चंद्राकर ने कहा जो कोई भी महिला स्व सहायता समूह इसके संचालन में रूची रखते हों वे नगर पालिका में संपर्क कर सकतें हैं। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पथ विक्रेताओं को पहचान पत्र वितरण करने की तैयारी है.
राष्ट्रीय शहरी आजीविक मिशन द्वारा नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत फुटपाथ पर खाद्य पदार्थ से लेकर कपड़े, चप्पल-जूता आदि विक्रेताओं को जीआईएस सर्वे किया गया था। पहले चरण में 330 पथ विक्रेताओं का सर्वे किया गया। सर्वे के पश्चात 2 सौ पात्र लोगों को पहचान पत्र वितरित किया जा चुका है। वहीं प्लास्टिक के पॉलीथिन, डिस्पोजल आदि से बढ़ते प्रदूषण से मुक्त करने के लिए शहरी आजीविका मिशन द्वारा स्व सहायता समूहों को इसके लिए तैयार किया जा रहा है। महिला समूह अब वार्डों में बर्तन बैंक की शुरुआत करने जा रही है। महिला समूहों द्वारा वार्ड में किसी भी व्यक्ति के यहां किसी भी आयोजन में उपयोग किए जाने वाले प्लास्टिक पॉलीथिन, डिस्पोजल आदि से वातावरण में फैलने वाली प्रदूषण की रोक थाम के लिए बर्तन बैंक से कम किराए पर बर्तन उपयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे.
बस व् कार में टक्कर 9 की मौत और 13 घायल- https://t.co/6utBc4JU0S via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 11, 2020
अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प इस महीने के अंत में भारत आयेंगे https://t.co/O4wYlAERk1 via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 11, 2020