जर्मन कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल अब चार जुलाई को खेला जाएगा

कोरोना वायरस महामारी के बावजूद वापसी करने वाली पहली शीर्ष यूरोपीय लीग होगी

सांकेतिक फोटो

23 मई को होने वाला जर्मन कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल अब चार जुलाई को खेला जाएगा। जर्मन फुटबाल संघ ने बताया कि सेमीफाइनल नौ और दस जून को होंगे। यह कोरोना वायरस महामारी के बावजूद वापसी करने वाली पहली शीर्ष यूरोपीय लीग होगी।

जर्मन कप फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल अब चार जुलाई को खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले यह मैच 23 मई को होना था। जर्मन फुटबॉल संघ (डीएफबी) ने कहा कि सेमीफाइनल नौ और दस जून को होंगे।

यह भी पढ़े;-टोक्यो ओलिंपिक पर मंडरा रहा है कोरोना वायरस का ख़तरा

इनमें मौजूदा चैंपियन बायर्न म्यूनिख अपने मैदान पर इंट्रैक्ट फ्रैंकफर्ट से भिड़ेगा जबकि बायर लीवरकुसेन का मुकाबला सारब्रूसकेन से होगा।डीएफबी के अध्यक्ष फ्रिट्ज केलर ने हालांकि कहा कि मैचों के इन कार्यक्रम को अभी एंजेला मर्कल सरकार से मंजूरी मिलनी बाकी है। बुंदेसलीगा शनिवार को शुरू होगा। यह कोरोना वायरस महामारी के बावजूद वापसी करने वाली पहली शीर्ष यूरोपीय लीग होगी। जर्मनी में इस महामारी के कारण 7,500 लोगों की जान गयी है।

पुलिस के जवानों व् नगर पंचायत उपाध्यक्ष के सहयोग से दो वृद्ध को मिला आशियाना

बाहर राज्यों से आने वाले श्रमिक गांवों में क्वारंटीन नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें-मुख्यमंत्री

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU