महासमुन्द- ग्राम पंचायत (Village Panchayat)कांपा में नियुक्त चपरासी से यहाँ की महिला पंच परेशान है। बेवजह गाली गलौच के साथ ही दुर्व्यहार आम बात है। इससे त्रस्त महिला पंचों (Female panchos)ने इस्तीफा देने की चेतावनी दी है। इस सिलसिले में आज मंगलवार को महिला पंचों ने विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात कर चपरासी को हटाने की मांग की है।
ग्राम पंचायत( Village Panchayat)कांपा की पंच शकीला बानो, शकीना बानो, नूतन बंजारे, कल्याणी दुबे, हुमन दुबे सहित ग्रामीण इदरीश खान, तब्रेज अली, चुनेश दुबे आदि ने मंगलवार को विधायक निवास (MLA Residence)पहुंचकर विधायक चंद्राकर से मुलाकात की। उन्होंने विधायक को बताया कि यहाँ तारेन सोनी को चपरासी नियुक्त किया गया है। उनके द्वारा महिला पंचों के साथ दुर्व्यहार (Abuse)किया जाता है।
लॉक डाउन के दौरान निर्माण कार्य करवाने पर एस.डी.एम. ने थाने में की शिकायत-
बीते 4 जुलाई को कुछ महिला पंच पंचायत भवन में एकत्र हुई थी। इसी दौरान चपरासी ने महिलाओं के साथ गाली गलौच करते हुए दुर्व्यहार किया। इसकी शिकायत मौके पर मौजूद सरपंच व उपसरपंच से शिकायत (complaint)की गई। लेकिन अभी तक उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नही की गई है। उल्टे उन्हें संरक्षण (protection)दिया जा रहा है।
जबकि उन्हें तत्काल उसके पद से हटाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चपरासी को नहीं हटाने की स्थिति में वे अपने पंच पद से इस्तीफा देने मजबूर हो जाएंगे। जिस पर विधायक चंद्राकर ने कहा कि इस मामले में वे संबंधित अधिकारी से चर्च कर आवश्यक पहल करेंगे
To Read More News, See At The End of The Page-
जुड़िये हमसे :-***
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU