दिल्ली-टोल प्लाजा पर यातायात तो सुगम बनाने और टोल टैक्स की वसूली को आसान बनाने के लिए लागू किया जा रहा फास्टैग सिस्टम कल सुबह 8 बजे पूरे देश में लागू हो जाएगा.टोल टैक्स वसूली को इलेक्ट्रॉनिक किए जाने की ये नई व्यवस्था पहले 1 दिसंबर से लागू होनी थी, लेकिन सभी टोल प्लाजा के पूरी तरह से तैयार नहीं होने के कारण इसको 15 दिसंबर से लागू करने का फैसला किया था.
सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार, नया सिस्टम लागू होने के बाद अगर कोई वाहन चालक बिना फास्टैग के फास्टैग वाली लेन में घुस जाता है तो उससे दोगुना टोल टैक्स देना होगा. हालांकि, अभी भी सभी वाहनों में फास्टैग नहीं लग पाया है जिन वाहनों में फास्टैग नहीं लग पाया है उनके लिए टोल प्लाजा पर हाइब्रिड लेन बनाई गई है. इस लेन में फास्टैग को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों से टोल टैक्स लिया जाएगा.
सडक हादसे में दो की मौत एक घायल https://t.co/HU3zYvYqRT via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) December 15, 2019