एक लाख रुपए नही देने पर ट्रिपल तलाक, पुलिस ने किया जुर्म दर्ज

साभार ANI

छत्तीसगढ़: कोरिया जिला में केलहरी गाँव की एक मुस्लिम महिला का कहना है कि उसे उसके पति ने ट्रिपल तलाक दिया है उक्त महिला का कहना है कि मेरे पति ने मुझसे व्यवसाय के लिए 1 लाख रुपये की मांग की। जब मैंने कहा कि मेरे माता-पिता गरीब हैं इतने पैसे कंहा से दे सकते है तो उसने मेरी पिटाई की और मुझे ट्रिपल तलाक दे दिया है मैने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी है मेरे पति ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करने पर मुझे मारने की धमकी भी दी है.

https;-23 शेल कंपनियों के नेटवर्क सहित 7896 करोड़ रुपये के नकली चालान की धोखाधड़ी

https;-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में मानव संसाधन मंत्री ने महिला कर्मचारियों का किया सम्मान

इस मामले पर केलहरी पुलिस थाना प्रभारी जनक राम कुर्रे का कहना है कि हमने आईपीसी की कई धाराओं के साथ-साथ मुस्लिम महिलाओं (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। उसके पति के दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पति समेत 3 आरोपी फरार हैं।

To Read More News, See At The End of The Page-

Perevious article–Next article

RELATED ARTICLES

MORE FROM AURTOR

POPULAR POST