बलौदाबाजार-कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर जिला प्रशासन लगातार अनाथ,निराश्रित,बेघर लोगों की मदद कर रहीं हैं. ऐसे ही बिलाईगढ़ की रहने वाली सावित्री केंवट (21) एवं उनके 2 भाई राजकुमार (16 ),राजकिरण (14) तथा एक छोटी बहन सुनीता केंवट (12) की मदद करनें आज जिला प्रशासन पहुँचा.
इनकी माता पिता दादा दादी कोई कोई भी नही हैं. सावित्री केंवट केवल मजदूरी के द्वारा ही जीवनयापन करती है. इनके दोनों भाई पहले बिलासपुर अनाथ आश्रम में थे अब वहाँ से आकर यहीं घर मे रहकर होटल में काम करता था. उसकी बहन कु. सुनीता को चंद्रपुर के रहने वाले एक दूसरे परिवार द्वारा गोद लिया गया था पर उन्हें वापस छोड दिया गया हैं. वह भी अब घर मे रहती हैं. तत्कालीन समय मे बच्चों का बिलासपुर में एवं बच्ची का चंद्रपुर में रहने के चलते उनका आधार कार्ड नही बन पाया था.आधार कॉर्ड के आभाव में उनका नया राशन कार्ड जारी नही बन पाया.परन्तु उनका पुराना राशन कार्ड जरूर था.
https;-अस्थायी कैम्पो के माध्यम से जिला प्रशासन कर रहें हैं मजदूरों की मदद
परिवार का पूरा भार सावित्री बाई के ऊपर ही आ गया लाकडाउन के चलते मजदूरी काम भी बंद हो गया हैं. जिसके चलते जीवनयापन में बड़ी कठनाई हो रहीं थी.केवल चावल उनके पास 9 -10 किलो ही बचा था.उन्होंने कलेक्टर कार्तिकेया गोयल से इस विषम परिस्थिति में मदद मांगी जिस पर कलेक्टर ने बिलाईगढ़ सीएमओ के माध्यम से उनके लिए भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया.बिलाईगढ़ सीएमओ ने उस परिवार के लिए चावल 40 किलों,दाल 3 किलों, चना 3 किलों,आलू 5 किलों,सोयाबीन बड़ी 3 किलों,प्याज 1किलों ,हल्दी, मिर्ची, धनिया एवं टमाटर साथ में 5सौ रुपया नगद दिया गया.
https;-कोविड-19 के 724 मामलों की पुष्टि और 17 लोगों की इस महामारी से हुई मौत
हमसे जुड़े :-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU
घर लौटने के इच्छुक लोगों की सहायता करने के दिए गए निर्देश https://t.co/s4VfoWbqwm via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 28, 2020