सब लेफ्टिनेंट शिवांगी पहली नौसैनिक महिला पायलट बनी जो उड़ाएगी डोर्नियर निगरानी विमान

भारतीय नौसेना के अधिकारी: सब लेफ्टिनेंट शिवांगी आज पहली नौसैनिक महिला पायलट(Naval women pilot) बन गईं है जो डोर्नियर निगरानी विमान (Surveillance aircraft)को उड़ाएगी वह कोच्चि नौसेना बेस में परिचालन कर्तव्यों(Operational duties) में शामिल हो गईं।

सब लेफ्टिनेंट शिवांगी भारतीय नौसेना का कहना है कि मैं बहुत लंबे समय से इस पल का इंतजार(Wait for the moment) कर थी थी जो अब पूरा हुआ है.यह एक शानदार अहसास(Great feeling) है मेरे लिए मैं अपने प्रशिक्षण के तीसरे चरण (Third stage)को पूरा करने के लिए उत्सुक हूं।

https;-12 करोड़ रुपये दिल्ली एम्स के बैंक खातों से गायब,दर्ज हुआ मामला

https;किसानों के हितों के प्रति संकल्पित सरकार योजना के तहत दी जाएगी धान खरीदी की शेष राशि-भूपेश बघेल

भारतीय नौसेना के अधिकारी का इस सम्बंध में कहना है कि सब लेफ्टिनेंट शिवांगी आज पहली नौसैनिक महिला पायलट (First naval female pilot)बन गईं क्योंकि वह कोच्चि नौसेना बेस में परिचालन कर्तव्यों में शामिल हो गईं। वह भारतीय नौसेना के डोर्नियर निगरानी विमान को उड़ाएगी।