शराब बिक्री की रकम गटक गए प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारी,शराब बिक्री के बाद पांच करोड़ रूपए की राशि पाई गई कम
विधायक के सवाल पर आबकारी मंत्री ने दी जानकारी
महासमुंद। वित्तीय वर्ष 2019-20 में महासमुंद जिले की शराब दुकानों में शराब बिक्री के बाद पांच करोड़ आठ लाख 18 हजार 218 रूपए की राशि कम पाई गई। इसमें देशी शराब दुकान में तीन करोड़ 82 लाख 9 हजार 508 रूपए बिक्री राशि कम पाई गई। जबकि विदेशी शराब दुकान में एक करोड़ 26 लाख आठ हजार 710 रूपए बिक्री राशि कम मिली। यह जानकारी आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के सवाल पर दी।
बजट सत्र के दौरान विधायक ने महासमुंद जिले में शराब दुकानों में बिक्री राशि को लेकर सवाल उठाया। जिस पर जवाब देते हुए आबकारी मंत्री लखमा ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा महासमुंद जिले में संचालित देशी मदिरा दुकानों में वर्ष 2019-20 में देशी मदिरा दुकान अछोला में 25549270 रूपए, देशी मदिरा दुकान बागबाहरा में 445050 रूपए, देशी मदिरा दुकान बसना में 1014090 रूपए, देशी मदिरा दुकान बेमचा रोड में 268870 रूपए, देशी शराब दुकान भंवरपुर में 1428390 रूपए, देशी दुकान भुरकोनी में 495730 रूपए, देशी मदिरा दुकान गढ़फुलझर में 172100 रूपए, देशी मदिरा दुकान झलप में 479950 रूपए, देशी मदिरा दुकान झिलमिला में 135960 रूपए, देशी शराब दुकान कोल्दा में 374220 रूपए, देशी शराब दुकान कोमाखान में 346648 रूपए, देशी शराब दुकान नर्रा में 24540 रूपए, देशी शराब दुकान पिरदा में 2053510 रूपए, देशी शराब दुकान पिथौरा में 2053510 रूपए, देशी शराब दुकान सल्डीह में 447060 रूपए, देशी शराब दुकान सरायपाली में 875950 रूपए, देशी शराब दुकान स्टेशन रोड महासमुंद 2429140 रूपए, देशी शराब दुकान तोरेसिंहा में 137480 रूपए व देशी शराब दुकान तुमगांव में 655190 रूपए बिक्री राशि से कम पाई गई। इसी तरह विदेशी शराब दुकानों में से बागबाहरा दुकान से 685550 रूपए, बसना दुकान से 2376680 रूपए, भंवरपुर दुकान से 1037120 रूपए, छुईपाली दुकान से 1256240 रूपए, एकता चैक महासमुंद से 1396600 रूपए, गढ़फुलझर दुकान से 186300 रूपए, झलप दुकान से 91780, कोमाखान दुकान से 149630 रूपए, लक्ष्मीपुर दुकान से 378500 रूपए, पिरदा दुकान से 194780 रूपए, पिथौरा दुकान से 369460 रूपए, सरायपाली दुकान से 1878830 रूपए, सिरपुर दुकान से 1427020 रूपए, सितलीनाला महासमुंद दुकान से 617180 रूपए व विदेशी शराब दुकान तुमगांव से 563040 रूपए बिक्री की राशि कम पाई गई।
6 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज
देशी मदिरा दुकान अछोला में दो करोड़ 54 लाख 64 हजार 480 रूपए शराब बिक्री राशि कम जमा करने पर कर्मचारी पीलूराम साहू, अश्वनी सोनकर, कामदेव धीवर, कौशल गजेंद्र, चंद्रप्रकाश पुष्पाकर व लेखराम बंजारे के खिलाफ तुमगांव पुलिस में धारा 406, 468 के तहत मामला दर्ज कराया गया है। 49352710 रूपए में से प्लेसमेंट एजेंसी मेसर्स ईगल हंटर सोल्यूशन लिमिटेड नईदिल्ली से 37272062 रूपए राशि वसूल की गई। जबकि शेष राशि वसूली की कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह मेसर्स अलर्ट कमांडोस प्रा लिमिटेड बैंगलोर से 1465508 रूपए की राशि वसूल की गई है। वहीं वर्तमान नियोजन एजेंसी की शिकायत पर जांच उपरांत छग स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा एक लाख रूपए शास्ति अधिरोपित की गई है।
दस हजार 205 युवाओं को मिला प्रशिक्षण
वर्ष 2016-17 से प्रश्नावधि तक कौशल विकास योजना के तहत जिले में 10205 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। विधायक विनोद चंद्राकर के सवाल पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के महासमुंद विधानसभा में 4789, खल्लारी में 3884, बसना में 345 व सरायपाली में 1187 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। वहीं प्रशिक्षण प्राप्त 18 युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया गया है। जिसमें वर्ष 2017-18 में 11 व वर्ष 2018-19 में 7 युवा हितग्राही शामिल हैं।
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
कैबिनेट ने सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों के विलय के प्रस्ताव को दी मंजूरी https://t.co/Si8IDBo53t via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) March 5, 2020