प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से मुलाकात की राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों से अवगत कराया-

khaaskhbar

नई दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। मोदी ने राष्ट्रपति को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों से अवगत कराया.

भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस-आईटीबीपी के प्रमुख एस.एस. देशवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल की लद्दाख यात्रा से सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ा है.

नई दिल्‍ली में संवाददाताओं से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि भारतीय सैन्‍य बलों का मनोबल बहुत ऊंचा है और वे हमेशा की तरह देश के लिए अपने जीवन का बलिदान देने के लिए तैयार हैं  देशवाल ने कहा कि सैन्‍य बलों और अर्ध सैन्‍यबलों के हौसले बुलंद हैं और वे सीमा की सुरक्षा के प्रति समर्पित हैं.


सरकार ने कहा कि देश में कोविड-19 के चार लाख नौ हजार रोगी स्‍वस्‍थ हो चुके हैं

सरकार ने आज कहा कि केंद्र और राज्‍य सरकारों के प्रयास से देश में कोविड-19 के चार लाख नौ हजार रोगी स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 14 हजार 856 रोगी ठीक हुए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि देश में उपचार करा रहे रोगियों की तुलना में स्‍वस्‍थ होने वाले रोगियों की संख्‍या एक लाख 64 हजार से भी अधिक है। स्‍वस्‍थ होने की दर बढकर लगभग 61 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि दो लाख 44 हजार से अधिक कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़े :कोविड-19 के संभावित उपचार विकल्प हो सकते हैं चाय और हरड़: आईआईटी दिल्ली

देश में कोविड जांच के लिए प्रयोगशालाओं की संख्‍या में लगातार वृद्धि हो रही है। फिलहाल देशभर में एक हजार एक सौ प्रयोगशालाएं कोविड जांच का काम कर रही हैं जिनमें 786 सरकारी और 3‍14 निजी प्रयोगशालाएं हैं। इन प्रयोगशालाओं में पिछले 24 घंटे के दौरान लगभग ढाई लाख नमूनों की जांच की गई है। अब तक कोविड के लगभग 98 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है.

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU