महासमुंद- महासमुंद शहर पौधरोपण के द्वितीय चरण पर शहर का नजारा बदला-बदला सा आया नज़र। शनिवार को सरकारी छुट्टी होने के बावजूद अधिकांश सरकारी दफ़्तरों, स्कूल, शाला,आश्रम-छात्रावासों. अस्पताल की खुली ज़मीनो पर चारों तरफ़ हरियाली नज़र आयी। वृक्षारोपण द्वितीय चरण इसका कारण था।
जिले के सभी आला अफ़सरों, अधिकारियों-कर्मचारियों से लेकर जनप्रतिनिधियो, गणमान्य नागरिकों. स्कूल-कालेज के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ विभिन्न प्रजातियो के फलदार और छायादार पौधें लगायें । कही -कही छोटे बच्चे बड़े उत्साहके साथ भी पौधे लगाते दिखे । विकासखंड, ग्रामों पंचयतो में जनप्रतिनिधियो ने ग्रामवासियों के साथ वृक्षारोपण किया।
सोना तस्करी मामले में NIA को मिली बड़ी सफलता 2 गिरफ्तार
राम वन गमन पथ में लगाये गए छायादार-फलदार 27 हज़ार पौधे
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल Collector Karthikeya Goyal , जिला अस्पताल परिसर में ओषधियुक्त अमला को पौधा लगाया वहीं पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर Superintendent of Police Prafulla Kumar Thakur ने नीम और मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डाॅ. रवि मित्तल Dr. Ravi Mittal ने फलदार अमरूद का पौधा रोपित किया । वनमण्डलाधिकारी मयंक पाण्डेय Mayank Pandey, , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.पी. वारे Dr. Sp Vare ने भी कटहल, मुनगा लगाया । सभी ने पौधरोपण कर शहरवासियों और जिलेवसियों को अपने क्षेत्र, शहर को हराभरा रखने का संदेश दिया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि हरियाली के लिए पौधरोपण बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण करना चाहिए । इससे हरियाली बनी रहेगी। हम सब की नैतिक जिम्मेदारी हैं कि पौधें को अपने बच्चों की तरह संवार कर रखें, जिससे पौधें बड़े होकर हम सभी लोगों के लिए काम आए।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि जिले के सभी थानें एवं लाईन में पौध रोपण करने के लिए लक्ष्य दिए गए हैं। सभी के संयुक्त प्रयास से पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए पौध रोपण किया जा रहा हैं। पुलिस जवानों द्वारा लगाएं गए पौधे सुरक्षित बड़े होते हैं, तो उन्हें आगामी समय में पुरष्कृत किया जाएगा।