राजस्थान के कोटा जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का सिलसिला अभी भी जारी है. अधिकारियों के अनुसार अस्पताल में दिसंबर के अंतिम दो दिन में कम से कम 8 और नवजात शिशुओं की मौत हो गई. इसके साथ ही इस महीने अस्पताल में मरने वाले शिशुओं की संख्या 100 हो गई है.
https;-जीएसटी कर संग्रह लगातार दूसरी बार एक लाख करोड़ के पार
https;-धान खरीदी में गड़बड़ी पर फड़ प्रभारी हटाए गए-
ज्ञात हो कि 23-24 दिसंबर को 48 घंटे के भीतर अस्पताल में 10 शिशुओं की मौत को लेकर काफी हंगामा हुआ था। अस्पताल के अधिकारियों ने कहा था कि यहां 2018 में 1,005 शिशुओं की मौत हुई थी और 2019 में उससे कम मौतें हुई हैं.अस्पताल के अधीक्षक से मिली जानकारी के अनुसार अधिकतर शिशुओं की मौत मुख्यत कारण जन्म के समय कम वजन है.
https;-नीट परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख 6 जनवरी तक बढ़ी
भाजपा सांसदों के एक संसदीय दल ने अस्पताल का दौरा कर उसकी हालत पर चिंता व्यक्त की थी. दल ने कहा कि एक ही बेड पर दो-तीन बच्चे थे और अस्पताल में पर्याप्त नर्सें भी नहीं हैं. इससे पहले राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने राज्य की कांग्रेस सरकार को नोटिस जारी किया था.
नए साल के पहले दिन इसरो की बड़ी घोषणा https://t.co/a91fq8B0TD via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 1, 2020