थाईलैंड और मलेशिया के भारोत्तोलक नहीं ले सकेंगे टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा

थाईलैंड और मलेशिया के भारोत्तोलक टोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन फेडरेशन ने थाई एमेच्योर भारोत्तोलन संघ पर 3 साल का और मलेशियन भारोत्तोलन संघ पर 1 साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन फेडरेशन ने यह फैसला इन दोनों देशों में काफी संख्या में डोपिंग के मामले सामने के कारण लिया है।

https;-कोरोना संक्रमित 183 मरीज हुए ठीक, स्वास्थ्य मंत्रालय

प्रतिबंध ओलिंपिक के 1 साल के लिए स्थगित हो जाने पर भी लागू होगा। थाईलैंड और मलेशिया के पास अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन फेडरेशन के इस फैसले के खिलाफ अपील करने के लिए 21 दिन का समय है।फेडरेशन के मुताबिक, ओलंपिक आयोजन जब भी हो, लेकिन इन देशों का कोई खिलाड़ी हिस्सा नहीं ले सकेगा। थाईलैंड ने 2018 में 9 भारोत्तोलकोंं के डोपिंग में फंसने पर ओलंपिक से खुद नाम वापस लिया था

https;-महिला-बाल विकास के संयुक्त संचालक निलम्बित

: हमसे जुड़ने के लिए लिंक को क्लिक  कीजिए:-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook:https:dailynewsservices/

WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU