बलौदाबाजार- आज कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने जिला के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर 14 मई को ट्रेन से पहुँच रहे श्रमिकों की तैयारी के संबंध में जायजा लिया।
उन्होंने इस बैठक में सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देतें हुए कहा। कि सभी श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निर्धारित बसों के माध्यम से रेल्वे स्टेशन से लेकर उनके गांव स्थित क्वारार्टइन सेंटर तक छोड़ा जायेगा। इसके लिए सभी तैयारी लगभग पूरी कर लिया गया है।
14 मई को लगभग 12 सौ श्रमिक सुबह 10 बजें तक पहुँचने की सम्भावना है। उनके लिए भोजन से लेकर सभी जरूरत की आवश्यक चीजों की तैयारी राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर पूरी कर लिया गया है। इस दिन राजस्व, स्वास्थ्य,पंचायत, नगरीय निकाय के साथ कई अन्य विभागीय अधिकारियों की नामजाद ड्यूटी लगाई गई है। जिसके तहत सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को समय पूर्व अपने पॉइंट पर पहुँचना अनिवार्य है।
कलेक्टर गोयल ने बताया कि हम छोटी से छोटी व्यवस्था पर पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा। विशेष कर स्वास्थ्य विभाग की 5 टीम तैयार किया गया है। जिसमें यदि कोई कोरोना लक्ष्ण से प्रभावित श्रमिक लगता है। तो उन्हें आइसोलेट कर सैम्पलिंग की अलग प्रकिया किया जायेगा।
यह भी पढ़े;-रेल्वे का नया फरमान जारी श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में 1200 यात्रियों के बजाए 1700 श्रमिक यात्रा करेगे
यह भी पढ़े;-36 गढ़ के मजदूरों को लेकर 13 मई को लखनऊ से पहुंचेंगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन रायपुर
स्वास्थ्य विभाग के जरूरी प्रोटोकॉल के साथ थ्री लेयर मॉस्क,एन95 मॉस्क , ग्लब्ज,पीपीई आदि किस किस को आवश्यक है। यह उनके विभाग द्वारा तय किया गया है। पूरी प्रकिया को सुचारू रूप से संचालित एवं पुख़्ता परखने के लिए कलेक्टर एसपी की उपस्थिति में 13 मई शाम 4 बजे भाटापारा रेल्वे स्टेशन में श्रमिकों के व्यवस्था को लेकर मॉक ड्रिल किया जायेगा। साथ ही कलेक्टर गोयल ने सभी अधिकारियों से कहा कि हमारे सभी कर्मचारी जो वहां ड्यूटी में तैनात रहैंगे वह भी अपना स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का विशेष ख्याल रखें।अनावश्यक रूप से उन श्रमिको के सीधा सम्पर्क से बचें। मॉस्क एवं ग्लब्ज सभी अनिवार्य रूप से पहनें यह भी आप सभी सुनिश्चित करें।
14 मई को बंद रहेगा केवल भाटापारा नगर
किसी भी तरह से संक्रमण ना फैले इसके लिए ऐहेतियात के तौर पर 14 मई को भाटापारा नगर पूरी तरह से बंद रहेगा। केवल अति आवश्यक वस्तुओं एवं दुकानों को छोड़ जैसे फल सब्जी, दूध, बेकरी, मेडिकल स्टोर्स किराना दुकानों को छोड़ कर सभी अन्य संस्था एवं गतिविधिया पूरी तरह से बंद रहेगी।
अति आवश्यक दुकानों को भी 14 मई के दिन निर्धारित किया जा सकता है। इसके लिए भाटापारा एसडीएम एवं इन्सेडेंट कमाण्डर अलग से आदेश जारी करने के साथ लागू होगा। इसके लिए भाटापारा एसडीएम को कलेक्टर के द्वारा आवश्यक निर्देश दे दिया गया है। उस दिन रेल्वे स्टेशन से करीब 100 मीटर दूर ही सारे मार्गों को बंद कर दिया जायेगा। केवल ड्यूटी में तैनात कर्मचारी, व्यक्तियों एवं अधिकृत वाहन ही प्रवेश कर पाएंगे इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर लिया गया है।
यह भी पढ़े;-कमिश्नर-आईजी ने किया दौरा, श्रमिकों की घर वापसी के लिए की गई तैयारियों का लिया जायज़ा
इस बैठक में प्रशिक्षु आईएएस नम्रता जैन अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक,जिला पंचायत के सीईओ आशुतोष पाण्डेय, सँयुक्त कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, इंदिरा देवहारी, डिप्टी कलेक्टर,मिथलेश डोंडे ,राकेश गोलछा, भाटापारा एसडीएम महेश राजपूत, सीएमएचओ डाॅ. खेमराज सोनवानी, खाद्य अधिकारी अनिल जोशी, सहायक आयुक्त आर एस भोई, समाज कल्याण विभाग उप संचालक आशा शुक्ला डीपीएम सृष्टि मिश्रा उपस्थित थे।
PM मोदी ने कोविड-19 से निपटने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए के विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की
To Read More News, See At The End of The Page-