सतना-अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी आईजे खलखो द्वारा नगरीय निकायों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2020 में प्रारूप फोटोयुक्त मतदाता सूची पर दावा आपत्ति प्राप्त करने हेतु रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी रघुराजनगर जिला सतना द्वारा प्राधिकृत कर्मचारी नियुक्त किया गया था। बगैर पूर्व सूचना के 1 जुलाई से 7 जुलाई 2020 तक आवंटित दावा आपति केन्द्र में अनुपस्थित पाए जाने पर नगर पालिक निगम सतना के 6 सहायक राजस्व निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार सहायक राजस्व निरीक्षक चंद्रहास तिवारी, धीरज मिश्रा, दीपक पाण्डेय, आशुतोष अवस्थी, रजनीश सिंह तथा मनोज पवार को कार्य में अनुपस्थित रहने का जबाव पत्र प्राप्ति के दो दिवस के अन्दर समक्ष में प्रस्तुत करने तथा नोटिस का जबाव समय-सीमा में प्रस्तुत नहीं करने अथवा समाधान कारक न पाये जाने की दशा में संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
जिला प्रशासन, नगर निगम और खाद्य विभाग के अमले द्वारा बड़ी कार्यवाही
इंदौर- इंदौर में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने, मॉस्क नहीं लगाने तथा कोरोना से बचाव के अन्य एहतियाती उपाय नहीं करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देश पर प्रभावी कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी सिलसिले में आज जिला प्रशासन, नगर निगम और खाद्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही की गई।
सोशल डिस्टेसिंग के मापदण्ड़ों का पालन नहीं करने और गंदगी पाये जाने पर उद्योग नगर पालदा स्थित एक फैक्ट्री को सील किया गया तथा 50 हजार रूपये का स्पॉट फाइन वसूल किया गया। साथ ही विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने भी लिये गये, जिन्हें जांच के लिये भेजा गया।
कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में एसडीएम मुनीष सिंह सिकरवार, तहसीलदार सुदीप मीणा तथा तहसीलदार ममता पटेल सहित नगर निगम और खाद्य विभाग के अमले द्वारा उद्योग नगर पालदा स्थित एक फैक्ट्री पेपे न्यूट्रिशियन प्रायवेट लिमिटेड की जांच की गई।
जांच के दौरान पाया गया की कंपनी के अधिकांश वर्करों द्वारा मॉस्क नहीं लगाया गया है और कंपनी के कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 के नियमों का उल्लघंन किया जा रहा है। अधिकांश जगह गंदगी पाई गई। गंदगी पाये जाने पर नगर निगम की टीम द्वारा 50 हजार रूपये का स्पॉट फाइन किया गया। खाद्य विभाग द्वारा विभिन्न खाद्य पदार्थों के 5 नमूने लिये गये। कंपनी में अधिकांश अनियमिताएं पाये जाने के कारण कंपनी को सील किया गया। इस तरह की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
To Read More News, See At The End of The Page-