अंग्रेजी स्कूल में संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए 13 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित

आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई को शाम 5 बजे तक निर्धारित

बलौदाबाजार- जिले में इस साल से शुरू होने वाली सरकारी अंग्रेजी (इंग्लिश मीडियम )Medium स्कूल में पढ़ाने के लिए शिक्षकों की संविदा आधार पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला मुख्यालय District headquarters के मनोहर दास वैष्णव उच्चतर माध्यमिक शाला को उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम  Medium के शाला के रूप में चयन किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी आर.के.वर्मा ने बताया कि शिक्षकों की संविदा आधार पर भर्ती इस स्कूल के लिए व्याख्याता, प्रधानपाठक प्राथमिक, प्रधानपाठक माध्यमिक,सहायक शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, प्रयोगशाला शिक्षक, ग्रंथपाल, सहायक ग्रेड दो,सहायक ग्रेड तीन के पदों को भरा जायेगा।

आवेदन प्रस्तुत Application submitted करने की अंतिम तिथि 13 जुलाई को शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। आवेदन पत्र केवल पंजीकृत डाक अथवा स्पीड पोस्ट से स्वीकार किये जायेंगे। इस संबंध में और विस्तृत विवरण जिले की सरकारी वेबसाईट Website बलौदाबाजार डाॅट जीओव्ही डाॅट इन पर उपलब्ध है।

 

छत्तीसगढ़ में अब तक 370.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

 

रायपुर राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक राज्य में 370.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

राज्य के विभिन्न जिलों में 8 जुलाई को सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा में 11.5 मिमी, सूरजपुर में 4.6 मिमी, बलरामपुर में 5.1 मिमी, जशपुर में 12.9 मिमी, कोरिया में 5.3 मिमी, महासमुंद में 0.4 मिमी, बिलासपुर में 1.6 मिमी, रायगढ़ में 2.7 मिमी, जांजगीर चांपा में 1.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 0.1 मिमी, कबीरधाम में 0.4 मिमी और दंतेवाड़ा में 1.0 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

 

To Read More News, See At The End of The Page-

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU