हाॅस्पिटल पहुंचे विधायक, व्यवस्थाओं का लिया जायजा,अस्पताल स्टाॅफ के कार्यों की सराहना

महासमुंद। कोरोना वायरस की महामारी से बचाव व रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों का जायजा लेने मंगलवार को विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने बिरकोनी के सरकारी हाॅस्पिटल का निरीक्षण किया और यहां उपलब्ध संसाधनों व व्यवस्थाआंें की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने विषम परिस्थितियों में काम कर रहे चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवा भावना की सराहना की। उन्होंने यहां के स्टाफ से दूसरे लोगों के साथ-साथ खुद का ख्याल रखने की बात भी कही। वहीं विधायक ने शहर के मुस्लिम जमात के युवाओं द्वारा जरूरतमंदों को राहत सामाग्री वितरण किए जाने के सेवा भाव की सराहना की। इस दौरान मौके पर पहुंचकर उन्होंने भी जरूरतमंदों को सामान वितरित किया। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सभी को मिलजुल कर कार्य करना होगा तभी कोरोना से जंग में मदद मिल सकेगी।

https;-कोरोना वायरस से उत्पन्न परिस्थिति में प्रदेश के श्रमिकों की सहायता के लिए 3.80 करोड़ रूपए जारी

टैक्स में रियायत देने सीएम को लिखा पत्र

विधायक विनोद चंद्राकर ने कोरोना वायरस के चलते लाॅकडाउन की स्थिति में बस व मालवाहकों को रोड टैक्स व परमिट टैक्स के साथ ही अन्य टैक्स में रियायत देने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई करने ध्यानाकर्षित कराया है। विधायक  ने बताया कि वर्तमान में लाॅकडाउन की स्थिति में बस व मालवाहक गाड़ी खड़ी है लेकिन इनका टैक्स लिया जा रहा है। इन परिस्थितियों में उक्त वाहनों के मालिकों को अतिरिक्त भार पड़ेगा। लिहाजा वाहनों के लाकडाउन तिथि व उसके कुछ दिन पूर्व समय से विभिन्न प्रकार के लगाए जाने वाले टैक्स में छूट दिया जाना उचित होगा।

https;-खनिज उत्खनन को लेकर राज्य सरकार ने जारी किया नया दिशा-निर्देश

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook:https:dailynewsservices/

WatsApp:https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU