सीपीएल का 7 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मण्ड़ी मैदान में 13 दिसम्बर से

खल्लारी/ समीपस्थ ग्राम चरौदा (बांध) में युवा टीम के पदाधिकारियों के व्दारा चरौदा प्रीमियर लीग (सी.पी.एल.) सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मण्ड़ी मैदान में शुक्रवार 13 दिसम्बर से गुरुवार 19 दिसम्बर 2019 तक किया जाएगा।

युवा टीम के पदाधिकारी व आयोजक शुभम मधुकर साहू ने बताया की आदर्श ग्राम चरौदा (बांध) में आयोजन का यहां लगातार तीसरे वर्ष है। वहीं इस बार विजयी प्रतिभागीयो के लिए ग्राम पंचायत चरौदा (बांध) के सरपंच श्रीमती चन्द्राकला कुंजलाल साहू और शुभम मधुकर साहू के व्दारा प्रथम पुरस्कार 7001 रूपये, खल्लारी विधायक प्रतिनिधि देवानंद निर्मलकर के व्दारा 4001 रूपये, भाजपा के महासमुंद जिला कोषाध्यक्ष थानसिंग दिवान के व्दारा 2501 रूपये की राशि निर्धारित है।

https;-ब्रेकिंग न्यूज;- बेकरी में आग लगने की घटना में अब तक 43 लोगों की मौत बढ़ रहा है आंकड़ा

इसके साथ ही दिलिप नायक के व्दारा मैन ऑफ द टूर्नामेंट की राशि 501 रूपये और ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण के कोषाध्यक्ष तारेश साहू के व्दारा शील्ड एवं कप विजेता टीमों को दिये जायेंगे। इसके अलावा खेल के दौरान खिलाड़ीयों के लिए अनेकों पुरस्कार भी तय किये गयें है। आयोजन में शामिल होने प्रतिभागी टिमों के लिए प्रवेश शुल्क 201 रूपये निर्धारित किये गयें हैं।

 

https;-NHRC की टीम ने मुठभेड़ स्थल,मृतक परिवार के सदस्यों व् चिकित्सा अधिकारियोें से की चर्चा

उक्त आयोजन को सफल बनाने किक्रेट प्रतियोगिता के आयोजक शुभम मधुकर साहू ने एक टिम का भी गठन किया है। जिसमें सलाहकार कुणाल चन्द्राकर, संरक्षक पोषण कुमार, अध्यक्ष हेमंत साहू, उपाध्यक्ष राहुल साहू, कोषाध्यक्ष तिलक ठाकुर, सचिव गुलशन कुमार समेत आदि युवाओं को नियुक्त किया गया है। साथ ही आयोजन के दौरान कामेंट्री नीलकंठ पक्षीराज और एम्पायर तोषण साहू व मनोज चन्द्राकर करेंगे।