Home छत्तीसगढ़ महासमुंद कोरोना वारियर्स विधायक के द्वारा हुए सम्मानित

कोरोना वारियर्स विधायक के द्वारा हुए सम्मानित

430610_270620

महासमुन्द- कोरोना महामारी के संक्रमण रोकने लॉक डाउन में बेहतर काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को विधायक विनोद चंद्राकर ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में नवनिर्मित सामुदायिक भवन में आयोजित एक कार्यक्रम यह प्रमाण पत्र दिया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मकसूदन लाल चंद्राकर थे। विशेष अतिथि के रूप में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, हुलास गिरी गोस्वामी, विधायक प्रतिनिधि राजेन्द्र चंद्राकर, जनपद सदस्य दिग्विजय साहू, कुणाल चंद्राकर, किशन देवांगन, जब्बर चंद्राकर, आवेज खान, ममता चंद्राकर मौजूद थे। इस दौरान विधायक ने उपअभियंता शिवम पांडेय, हेमंत सिन्हा, भृत्य देवेंद्र यदु, नंद कुमार साहू, साइड सुपरवाइसर गिरजाशंकर पैकरा को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

430610_270621

इस दौरान छग गृह निर्माण मंडल के कार्यपालन अभियंता के अजय नायडू, पुष्पराज राठौर, आशीष शुक्ला, खेदू राम आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद विधायक सहित अन्य अतिथियों ने सामुदायिक भवन के सामने पौधरोपण किया। विधायक विनोद चंद्राकर ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करना बेहद जरूरी है। इसके लिए पौधरोपण के बाद उसकी सुरक्षा की आवश्यकता होती है।

हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी में 43.35 लाख की लागत से सर्वसुविधायुक्त सामुदायिक भवन का निर्माण हुआ है। शुक्रवार26 जून को विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर के मुख्य आतिथ्य में इसका लोकार्पण किया गया। विधायक चंद्राकर ने नवनिर्मित सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया। छग गृह निर्माण मंडल के कार्यपालन अभियंता के अजय नायडू ने बताया कि यहाँ गार्डनिंग के साथ ही जिम की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

To Read More News, See At The End of The Page-