वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने श्रीराम वेंकटरमन को अपने फ्लिपकार्ट कॉमर्स का तत्काल प्रभाव से नया मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वेंकटरमन, एमिली मैकनील का स्थान लेंगे।
वालमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने श्रीराम वेंकटरमन को अपने फ्लिपकार्ट कॉमर्स का तत्काल प्रभाव से नया मुख्य वित्त अधिकारी नियुक्त किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
फ्लिपकार्ट कॉमर्स में कंपनी के फ्लिपकार्ट मंच और मिंत्रा मंच शामिल हैं।कंपनी ने एक बयान में कहा कि वेंकटरमन, एमिली मैकनील का स्थान लेंगे।
कोविड-19 के ख़िलाफ़ ज़ंग में सिप्ला दवा कंपनी ने दिए 25 करोड़ रुपये पीएम-केयर्स कोष में
एमिली ने वालमार्ट समूह से अलग होकर वापस अमेरिका लौटने का निर्णय किया है। वेंकटरमन के पास फ्लिपकार्ट और मिंत्रा दोनों के वित्तीय परिचालन की जिम्मेदारी होगी।
इस नई भूमिका में वेंकटरमन पर फ्लिपकार्ट और मिंत्रा में टैक्स, जोखिम प्रबंधन और ट्रेजरी सहित प्रमुख वित्तीय परिचालन की जिम्मेदारी होगी। वह फ्लिपकार्ट में कॉरपोरेट डेवलपमेंट के लिए भी जिम्मेदार होंगे।
बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री अप्रैल में शून्य रही
देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने सोमवार को बताया कि अप्रैल-2020 के दौरान उसकी घरेलू बाजार में दो-पहिया वाहनों की बिक्री शून्य रही है। अप्रैल-2019 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 2,05,875 दो-पहिया वाहनों की बिक्री की थी।
पहले मारुति सुजुकी और अब बजाज ऑटो के अप्रैल में शून्य गाड़ियों की बिक्री की खबर आ रही है। लॉकडाउन के चलते ऑटो कंपनियों के लिए अप्रैल का महीना जीरो सेल्स वाला साबित हो रहा है। बजाज ऑटो की घरेलू बिक्री अप्रैल 2020 में शून्य रही है।
घरेलू बाजार में अप्रैल 2020 के दौरान बजाज ऑटो ने जीरो सेल्स का आंकड़ा सामने रखा है। इस तरह अप्रैल महीने में कंपनी की घरेलू बिक्री में 100 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
कार्बन उत्सर्जन में कमी के लिए बिजली चालित वाहनों को बढावा-
हालांकि कंपनी ने टू-व्हीलर्स और कमर्शियल व्हीकल केटेगरी में इस दौरान 37,878 यूनिट का एक्सपोर्ट किया है। अप्रैल महीने के दौरान बजाज ऑटो ने 32,009 दोपहिया वाहनों का एक्सपोर्ट किया है और इसके अलावा कंपनी ने 5869 वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात किया है।
इस तरह अप्रैल में कंपनी की कुल बिक्री 37,878 वाहन रही जो अप्रैल 2019 की 4,23,315 इकाइयों की बिक्री के मुकाबले 91 प्रतिशत कम है।
जेईई मुख्य परीक्षा 18 से 23 जुलाई तक व् नीट की परीक्षा 26 जुलाई को होगी