Home छत्तीसगढ़ बलौदा बाज़ार श्रमिक आत्महत्या मामले में जनपद पंचायत सीईओ को शो कॉज़ नोटिस

श्रमिक आत्महत्या मामले में जनपद पंचायत सीईओ को शो कॉज़ नोटिस

khaaskhbar

बलौदाबाजार- बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम जमनारडीह स्कूल में क्वारंटाइन काट रहे प्रवासी श्रमिक प्रेमकुमार बरिहा ने सेण्टर से बाहर आकर आत्महत्या कर ली है। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम बिलाईगढ़ से इसकी जांच कराई है।

एसडीएम ने विस्तृत रूप से जांच कर रिपोर्ट दे दी है। रिपोर्ट में मृतक को किसी प्रकार की पारिवारिक अथवा आर्थिक समस्या का नहीं होना पाया गया है। अलबत्ता क्वारंटाइन सेंटर की निगरानी में प्रथम दृष्टया लापरवाही सामने आने पर जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के सीईओ को शो कॉज़ नोटिस जारी किया गया है।

मादा हाथी मृत्यु: वनमंडलाधिकारी को कारण बताओ नोटिस व चार अधिकारियों का निलम्बन आदेश जारी-

कलेक्टर जैन ने प्रवासी श्रमिक द्वारा आत्महत्या किये जाने की सूचना मिलते ही एसडीएम एवं इंसिडेन्ट कमांडर के.एल.सोरी के नेतृत्व में अफ़सरों की टीम रवाना किया। टीम ने क्वारंटाइन सेण्टर एवं घटना स्थल का मौका मुआयना किया।

क्वारंटाइन क्षेत्र से बाहर जाने पर 3 लोग के खिलाफ FIR दर्ज 3 कर्मचारी को जारी नोटिस

बताया गया कि मृतक विगत 17 जून को उत्तरप्रदेश के रामपुर से लौटा था। उनके साथ उनके माता-पिता और बहन सहित 35 लोग लौटे थे। एसडीएम ने घटना की पृष्ठभूमि के बारे में उनके माता-पिता और पत्नी का बयान भी लिया। प्रेमकुमार का ससुराल बसना विकासखण्ड के ग्राम जमदरहा में है। उन्होंने अपनी पत्नी से मोबाइल पर चर्चा कर एक सप्ताह बाद आने की बात भी कही थी। जांच में प्रथम दृष्टया प्रेमकुमार को किसी प्रकार की आर्थिक या पारिवारिक समस्या का नहीं होना पाया गया है। वह स्वस्थ था। उसमें कोविड बीमारी सम्बन्धी कोई लक्षण भी नहीं थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

जुड़िये हमसे :-***

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU