विश्व थैलीसीमिया दिवस पर माँ शाकम्भरी रक्तदाता सेवार्थ समिति के सदस्यों ने किया रक्तदान

समिति की स्थापना समाज सेवा ही प्रभु सेवा है को चरितार्थ करते हुए स्थापित किया गया है

रक्तदान ९/५

समिति की स्थापना समाज सेवा ही प्रभु सेवा है को चरितार्थ करते हुए स्थापित किया गया है जिसका उद्देश्य है रक्त की कमी से किसी भी जरूरतमंद मरीज का जान ना जाए।लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है, लोगों के मन में जो रक्तदान के प्रति गलत धारणाएं हैं उसे उनके मन से दूर करना है

महासमुंद-माँ शाकम्भरी रक्तदाता सेवार्थ समिति ले महासमुंद इकाई द्वारा हंदवाड़ा में शहीद हुए वीर शाहीदो को श्रंद्धाजलि अर्पित करने एवं विश्व थैलीसीमिया दिवस के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल महासमुन्द में रक्तदान शिविर का आयोजन 08-मई को रखा गया था जिसमे समिति के 9 सदस्यों ने अपने अनमोल रक्त का रक्तदान करके इस आयोजन को सफल बनाया।

आज पूरा विश्व कोरोनावायरस जैसे वैश्विक महामारी से लड़ रहा है जिसके चलते संपूर्ण भारत में लॉकडाउन बना हुआ है इस विषम परिस्थिति में ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी निरंतर देखने को मिल रही है जिससे जरूरतमंद मरीज को ब्लड उपलब्ध कराने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

 यह भी पढ़े;-माता जी की बरसी पर रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि

इस समस्या को देखते हुए समिति के युवा साथियों ने भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान बनाए गए नियम को ध्यान में रखते हुए एवं सावधानी बरतते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया. समिति के सदस्यों ने बताया कि हमारी समिति की स्थापना समाज सेवा ही प्रभु सेवा है को चरितार्थ करते हुए स्थापित किया गया है जिसका उद्देश्य है रक्त की कमी से किसी भी जरूरतमंद मरीज का जान ना जाए।लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना है, लोगों के मन में जो रक्तदान के प्रति गलत धारणाएं हैं उसे उनके मन से दूर करना है।

ब्लड बैंकों के नियम एवं जनता के अधिकार को जनता तक पहुंचाना है जिससे लोग ब्लड बैंकों से जनता को मिलने वाले सुविधा का लाभ ले सकें।ऐसे तो हमारी समिति के उद्देश्य और भी हैं जैसे कि वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, समय-समय पर स्कूल, कॉलेज एवं सामाजिक कार्यों में जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया जाता है जिससे लोगों को जागरूक किया जाता है।

 यह भी पढ़े;-ख़तरों के साये में मानवता की सेवा के साथ,पुलिस जवान ड्यूटी भी ज़िंदादिली से निभा रहे है

माँ शाकम्भरी रक्तदाता सेवार्थ समिति रायपुर, महासमुंद, सराईपाली, बागबाहरा, बलौदाबाजार, पदमपुर (ओडिशा)में जरुरतमन्दो को रक्तदान करती है

आज के हमारे इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में हमारे समिति के साथ उपस्थित रहे समिति के अध्यक्ष प्रकाश पटेल ,खेलावन विश्वकर्मा, रोहित पटेल,मिलेश कुमार साहू ,दिनेश कुमार निराला,पावेंद्र साहू,विजय कुमार पटेल,संजय साहू ,कामेश पटेल,प्रताप सिंह, माँ महामाया रक्तदाता सेवार्थ समिति के अध्यक्ष रवि साहू ,शंकर पांडेय जिला अस्पताल कर्मचारियों स्टॉप मुन्ना लाल चक्रधारी,मेवल साहू ,उपस्थित रहे

यह भी पढ़े;-56-52-50 बार 3 लोगों ने रक्तदान कर कायम किया मिसाल

 

ढ़ाई लाख से अधिक प्रवासियों को पहुंचाया गया उनके राज्य में, 222 श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों से

 

To Read More News, See At The End of The Page-