Home छत्तीसगढ़ वित्त विभाग ने जारी किया आदेश,निर्धारित देय तिथि पर ही वार्षिक वेतन...

वित्त विभाग ने जारी किया आदेश,निर्धारित देय तिथि पर ही वार्षिक वेतन वृद्धि स्वीकृत होगी

mantrly
फ़ाइल फोटो

रायपुर-राज्य शासन ने राज्य के शासकीय सेवकों को अब निर्धारित देय तिथि 1 जुलाई 2020 तथा 1 जनवरी 2021 को ही लाभ देने का निर्णय लिया है। कोरोना संक्रमण के संकट के कारण शासकीय सेवकों की वेतन वृद्धि विलंबित की गई थी।

वित्त विभाग मंत्रालय महानदी भवन ने शासकीय सेवकों की वेतन वृद्धि भुगतान की प्रक्रिया निर्धारित कर शासन के समस्त विभागों, अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर, समस्त संभागीय कमिश्नरों, समस्त विभागाध्यक्षों और कलेक्टरों को इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। जारी परिपत्र के अनुसार वर्तमान आर्थिक परिवेश को देखते हुए शासकीय सेवकों को निर्धारित देय तिथि पर वेतन वृद्धि देने के लिए प्रक्रिया निर्धारित की गई है।

राष्ट्रीय परमिट व्यवस्था में संशोधन के लिए एक अधिसूचना जारी

इसके अनुसार 1 जुलाई 2020 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि जुलाई 2020 में ही स्वीकृत की जाएगी तथा आवश्यक वेतन प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा, किन्तु इसका भुगतान जनवरी 2021 के नियमित वेतन से किया जाएगा। 1 जुलाई से 31 दिसम्बर 2020 तक की देय एरियर्स की राशि का भुगतान भी जनवरी 2021 में किया जाएगा। इसी प्रकार 1 जनवरी 2021 को देय वार्षिक वेतन वृद्धि जनवरी 2021 में ही स्वीकृत की जाएगी तथा आवश्यक वेतन प्रमाण पत्र जारी होगा, किन्तु इसका भुगतान जुलाई 2021 के नियमित वेतन से किया जाएगा। इसी तरह 1 जनवरी से 30 जून 2021 तक की देय एरियर्स की राशि जुलाई 2021 में भुगतान की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में अब तक 293.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

रायपुर-राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक 293.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में आज सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा में 8.9 मिमी, बलरामपुर में 0.8 मिमी, जशपुर में 15.4 मिमी, कोरिया में 5.3 मिमी, बिलासपुर में 2.7 मिमी, मुंगेली में 4.0 मिमी, रायगढ़ में 2.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 36.2 मिमी और दुर्ग में 8.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

इसी प्रकार कबीरधाम में 2.0 मिमी, राजनांदगांव में 0.7 मिमी, बेमेतरा में 1.0 मिमी, बस्तर में 1.7 मिमी, कोण्डागांव में 10.2 मिमी, कांकेर में 3.0 मिमी, नारायणपुर में 8.0 मिमी और सुकमा में 6.9 औसत वर्षा आज रिकार्ड की गई।

 

 

जुड़िये मसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

To Read More News, See At The End of The Page-