झारखंड पुलिस द्वारा 23 जनवरी को लोहरदगा में हिंसा की घटनाओं के सिलसिले में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
ज्ञात हो कि पश्चिमी सिंहभूम के बुरुगुलीकेरा गांव में 19 जनवरी को पत्थलगड़ी समर्थकों ने गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक थी. इस दौरान ग्रामीणों के दो गुटों के बीच विवाद होने के बाद सात लोगों की हत्या कर दी गयी थी. लगातार खोजबीन के बाद जंगल से सात लोगों के शव बरामद किये गये थे.इस मामले पर प्रदेश के सीएम हेमंत सोरेन भी पीड़ित परिवार के परिजनों से मुलाक़ात करने पहुंचे थे. उन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें न्याय व सुरक्षा का भरोसा दिलाया था.राज्यपाल ने भी राज्य के पुलिस महानिदेशक से हुए इस नरसंहार मामले की जानकारी लेकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
सोसायटीयों में हथकरघा सहकारी संघ के ब्रांडेड कपडों की होगी बिक्री https://t.co/3O60HN8TnB via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 27, 2020