रूस में कोरोना वायरस के 7,099 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में इस बीमारी के मरीजों की संख्या एक लाख से अधिक हो गयी। रूस में इस बीमारी के कारण एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
रूस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि 7,099 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 106,498 हो गयी। संक्रमित लोगों की संख्या और अधिक हो सकती है क्योंकि कई मरीजों में इस रोग के लक्षण नहीं दिख रहे हैं।
रूस के बड़े हिस्से में मार्च के अंत से लॉकडाउन लागू है और लोगों को घरों पर रहने का आदेश दिया गया है। इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लॉकडाउन को 11 मई तक बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़े;-अच्छी खबर: अन्य बड़े देशों के मुकाबले भारत में कोविड 19 से होने वाले मौतों की संख्या काफी कम
नेपाल ने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर रोक की अवधि 15 मई तक बढ़ाई
नेपाल सरकार ने कोविड महामारी के मद्देनज़र ऐहतियाती उपायों के तहत घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर लगाई गई रोक 15 मई तक बढ़ा दी है। कोविड-19 से बचाव और नियंत्रण पर गठित उच्च स्तरीय समन्वय समिति की आज काठमांडू में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
इससे पहले, नेपाल में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर 30 अप्रैल तक रोक लगाई गई थी। नेपाल में अब तक कोविड संक्रमण के 49 मामले सामने आए हैं। इनमें से 12 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं जबकि 37 का उपचार चल रहा है।
यह भी पढ़े;-अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा टेक्सास को 1 मई से विभिन्न चरणों के तहत खोला जाएगा
ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा को कोरोना वायरस से किया गया मुक्त घोषित
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU