रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हो रहा है और वैश्विक शांति के लिए पाकिस्तान जैसे देशों के खिलाफ बड़ी शक्तियां भारत का समर्थन कर रही हैं। नई दिल्ली में आज एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही के दिनों में पाकिस्तान पर सामूहिक राजनयिक दबाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान को खुले तौर पर आतंकवाद के लिए जिम्मेदार नहीं बताया जाएगा, वह अपनी दोगुली और धोखाधड़ी की नीति जारी रखेगा। रक्षामंत्री ने कहा कि हाफिज सईद जैसे आतंकवादी को पाकिस्तान में शह और सम्मान दिया जाता रहा है, फिलहाल वो जेल में है, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ ये ही किया जाना काफी नहीं है।
https;-टोक्यो ओलिंपिक पर मंडरा रहा है कोरोना वायरस का ख़तरा
रक्षामंत्री सिंह ने कहा कि बालाकोट हवाई हमले ने भारत के इस संदेश को स्पष्ट कर दिया है कि अब सीमा पार से आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इस अवसर पर रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सेना के हर जवान को पूरी तरह प्रशिक्षित होना चाहिए। कठोर निर्णय के लिए सैन्य और राजनीतिक नेतृत्व की बड़ी भूमिका होती है और ये करगिल, उड़ी और पुलवामा हमलों से सिद्ध हो गया है।वायु सेना प्रमुख आर के एस भदौरिया ने कहा कि सेना में रफाल लड़ाकू जैट विमानों को शामिल किये जाने के साथ ही सेना की क्षमता और बेहतर हो जाएगी। उनका कहना था कि युद्ध के दौरान ऐसे ही हथियारों की जरूरत होती है।
https;-दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली में दंगों की जांच अपराध शाखा को सौंपी
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
खेलो इंडिया-मुंबई विश्वविद्यालय की दो लड़कियों ने तैराकी के पहले ही दिन लगाई पदको की झड़ी https://t.co/IrvWx5Immx via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 28, 2020