प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे.इस कार्यक्रम की यह 65वीं कडी होगी। प्रधानमंत्री ने इस कडी के लिए लोगों से विषय सुझाने को कहा है.
लोग 1 8 0 0- 1 1- 7 8 0 0 नंबर पर इस कार्यक्रम के लिए अपने विचार रिकार्ड करा सकते हैं या नमो ऐप ओपन फोरम अथवा माई गॉव पर भी लिखकर भेज सकते हैं.लोग 1 9 2 2 डायल कर एसएमएस में प्राप्त लिंक के माध्यम से भी अपने सुझाव दे सकते हैं.
PM नरेन्द्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के ज़रिए देशवासियों के साथ साझा किए अपने विचार
इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 अप्रैल रविवार को आकाशवाणी पर मन की बात से देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा किए थे मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 64वीं कड़ी थी.मन की बात को आकाशवाणी, दूरदर्शन समाचार, प्रधानमंत्री कार्यालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों पर भी प्रसारित किया जाएगा.
प्रधानमंत्री ने आस्ट्रिया के राष्ट्रपति से फोन पर की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वैन डेर वेल्लेन के साथ फोन पर बातचीत की। आस्ट्रिया के राष्ट्रपति ने चक्रवाती तूफान के कारण भारत में हुई तबाही पर संवेदना प्रकट की। दोनों नेताओं ने स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 महामारी के दुष्प्रभावों से निपटने के लिए किए गए उपायों की जानकारी का आदान प्रदान किया। वे मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर भी सहमत हुए.
दोनों नेताओं ने कोविड-19 के उपरांत विश्व में भारत और आस्ट्रिया के रिश्तों को विविधतापूर्ण और प्रगाढ़ बनाने की इच्छा प्रकट की। प्रधानमंत्री ने बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी, अनुसंधान और नवाचार जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के अवसरों की भी जानकारी दी। दोनों नेताओं ने आशा प्रकट की कि विश्व मौजूदा स्वास्थ्य संकट से शीघ्र ही उबर जाएगा.
हमसे जुड़े;-
Twitter:https:DNS11502659
Facebook https:dailynewsservices/
WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU