दिल्ली चुनाव को लेकर किए गए ट्वीट पर दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने दिल्ली पुलिस को कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. इससे पहले चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा था.
https;-क्षेत्र के गांवों की सड़कों का होगा कायाकल्प मंत्री से मिलकर विधायक ने कराया ध्यानाकर्षित-
मामला यह है कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में जारी प्रदर्शन स्थल को विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने उसे मिनी पाकिस्तान कहा था. इससे पहले आम आदमी पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल होने वाले मिश्रा ने कहा कि आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में दिल्ली की सड़कों पर हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मुकाबला होगा. उनके इसी ट्वीट को लेकर चुनाव आयोग ने केस दर्ज करने का आदेश दिया है.इसके बाद चुनाव आयोग ने कपिल मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया। आयोग ने भेजे गए नोटिस का शुक्रवार को जवाब देने को कहा था. जवाब पर चुनाव आयोग संतुष्ट नही होने पर आयोग ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
107 लीटर शराब एवं 2650 किलो लाहन बरामद कर 10 आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही https://t.co/8M5jpQRHub via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) January 24, 2020
-To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST