Home छत्तीसगढ़ महासमुंद महासमुंद जिले में आज कोरोना के 03 पॉजिटिव मरीज मिले

महासमुंद जिले में आज कोरोना के 03 पॉजिटिव मरीज मिले

महासमुंद 29 जून को जिले में आज 29 जून 2020 को कोरोना के 03 पॉजिटिव प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी संक्रमित बसना विकासखण्ड के हैं। इनमें 2 पुरुष एवं 1 महिला हैं। ये तीनों ही संक्रमित ग्राम अखराभाठा तुकड़ा (बसना) के हैं, इन तीनों की उम्र 21 वर्ष है और ये सभी हनुमान गंज (उत्तरप्रदेश) से आए हैं। ये सभी संक्रमित क्वारेन्टीन सेंटर में हैं और इन्हें कोविड अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 जून की स्थिति में रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की अधिसूचना जारी

रायपुर-राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची अधिसूचित की है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक प्रदेश के सभी विकासखंडों और शहरी क्षेत्रों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या, इनके दोगुने होने की दर तथा प्रति एक लाख जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर उन्हें रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में पुनः वर्गीकृत किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 28 जून की स्थिति के आधार पर यह वर्गीकरण किया गया है। इसे हर सोमवार को अद्यतन किया जाता है। रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन घोषित विकासखंड इस प्रकार हैं

आरक्षण अधिनियम के तहत ST,SC & OBC वर्ग का अलग-अलग प्रतिनिधित्व अनिवार्य

जोन430610_290625

जोन 1 4306_290626

‘मन की बात’-सभी आपदाओं और चुनौतियों से विजयी होकर और निखरकर उभरा है भारत-पीएम

जुड़िये हमसे :-***

WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU

To Read More News, See At The End of The Page-