मई महीने में दूसरी बार दिल्ली में भूकंप के झटके किए गए महसूस

भूकंप305
भूकंप

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात 9 बजकर 8 मिनट पर दूसरी बार मई माह में  भूकंप के झटके महसूस किए गए. पंजाब और हरियाणा के कई क्षेत्रों में भी महसूस किए गए. हरियाणा के रोहतक ज़िले में 3.3 किमी की गहराई पर भूकंप का केंद्र था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 आंकी गई.

मई महीने में दूसरी बार दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले 15 मई को सुबह करीब 11 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.2 आंकी गई थी. इसका केंद्र दिल्ली के पीतमपुरा में था. 10 मई को भी 3.4 तीव्रता का भूंकप आया था.

तुर्की के पूर्वी एलाजिग प्रांत में आए शक्तिशाली भूकंप में मृतकों की संख्‍या बढ़कर 29 हुई

अप्रैल के महीने में भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 12-13 अप्रैल को दिल्ली में भूकंप महसूस किए गए थे. 12 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता 3.5 थी जबकि 13 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी. दोनों भूकंप के झटकों का केंद्र दिल्ली ही था.

ज्ञात हो कि मई माह के दुसरे पखवाड़े में नेपाल में रात को मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महूसस किए गए.इसका केन्द्र राजधानी काठमांडू के 180 किलोमीटर पूर्व दोलखा जिले में था.इस भूकंप से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुया था.

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU