भारतीय क्रिकेट टीम पर न्यूजीलैंड के साथ पांचवें और अंतिम ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईसीसी मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने यह जुर्माना लगाया। भारत ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका था। भारतीय टीम पर लगातार दूसरे मैच में धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया। इससे पहले चौथे ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय के दौरान भारतीय टीम ने नियमित समय में दो ओवर कम फेंके थे जिससे उस पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगा था।
अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के सेमीफाइनल में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से
आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप-2020 के सेमीफाइनल में आज पिछले विजेता भारत का मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। दक्षिण अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहरबाद डेढ़ बजे से शुरू होगा।भारत ने पिछली बार के उप विजेता ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हरा कर टूर्नामेंट में अंतिम चार में जगह बनाई। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सेमिफाइनल में प्रवेश किया।भारत ग्रुप ए में तीनों मैच जीत कर शीर्ष पर है। उसके 8 अंक है दूसरी ओर पाकिस्तान ग्रुप सी के तीन में से दो मैच जीत कर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।
To Read More News, See At The End of The Page-
Perevious article–Next article
RELATED ARTICLES
MORE FROM AURTOR
POPULAR POST
निःशुल्क कैंसर परामर्श शिविर 4 को विशेषज्ञ देंगे सेवाएं,जल्द ही जिले में मिलने लगेगी कीमोथैरेपी https://t.co/ZhIybXsQFi via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) February 3, 2020