रायपुर-मुख्यमंत्री सहायता कोष में ब्राइट स्टार इंवेस्टमेंट्स प्राईवेट लिमिटेड द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव और रोकथाम तथा जरूरतमंदों की सहायता के लिए 2 करोड़ 50 लाख रूपए की सहयोग राशि दी गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ब्राइट स्टार इंवेस्टमेंट्स प्राईवेट लिमिटेड एवं डी-मार्ट के प्रतिपालक राधाकिशन दमानी को संकट की घड़ी में लोगों की सहायता के लिए आगे बढ़ कर सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया है।
यह भी पढ़े;-जरूरतमंदों की सहायता के लिए 57 हजार पांच सौ रूपए का सहयोग पर विधायक ने जताया आभार
किसान कल्याण समिति परिक्षेत्र लखनपुरी द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान किये 16 हजार
उत्तर बस्तर कांकेर- किसान कल्याण समिति परिक्षेत्र लखनपुरी द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 16 हजार 751 रूपये दान करने के लिए कलेक्टर के.एल. चौहान को नकद राशि सौंपा। इस अवसर पर समिति संरक्षक विजय ठाकुर, कार्यवाहक अध्यक्ष विजय मण्डावी, समिति अध्यक्ष एकांत दुबे, उपाध्यक्ष आनंदसिंह ठाकुर, सरपंच तेलगरा सौरभ तारम, रामप्रसाद सिन्हा, सचिव बाबूलाल साहू, कोषाध्यक्ष सुजानी निषाद, अरूण शर्मा, समीर कुरेशी, जेठूराम दुग्गा, मनोहर राठौर और अमृत देवांगन उपस्थित थे।
श्रीरामचरित मानस सम्मेलन समिति मुंगेली ने दिया जिला सहायता कोष के लिए 51 हजार रूपये की राशि
जिला मुख्यालय मुंगेली के श्री रामचरित मानस सम्मेलन समिति के अध्यक्ष तरूण किशोर सिंह, डाॅ. सजय गोस्वामी, इन्दराज सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष बेदराम साहू और सचिव किरण शर्मा ने जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी नूपुर राशि पन्ना को जिला सहायता कोष के लिए 51 हजार रूपये की राशि का चेक भेट किया । जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी नूपुर राशि पन्ना ने जिला सहायता कोष के लिए 51 हजार रूपये की राशि का चेक प्रदान करने पर उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।
यह भी पढ़े;-पीएम केयर्स फंड में 28 करोड़ 80 लाख रुपये का योगदान
80 हजार मॉस्क बनाए ग्रामीण महिलाओं ने मात्र 10 दिन में https://t.co/JQLqcc7UtT via @Daily News Services
— DNS (@DNS11502659) April 14, 2020