बोडो शांति समझौते से पूर्वोत्‍तर में स्‍थायी शांति का रास्‍ता खुला-प्रधानमंत्री

पीएम नरेद्र मोदी बोडो समझौते के बाद कोकराझार में विशाल रैली को किया संबोधित, कहा चौतरफा विकास से अलगाव बदला विकास में, कहा शांति के रास्ते में नहीं चुभेगा एक भी कांटा, सरकार जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए दिन रात करेगी काम.प्रधानमंत्री असम के कोकराझार में बोडो जनजाति के बीच ऐतिहासिक समझौते के जश्न में शिरकत करने के लिए पहुंचे।प्रधानमंत्री लोगों ने पारंपरिक अंदाज में लोककलाओं का प्रदर्शन कर स्वागत किया।

https;-हाकी इंडिया ने देश के सात शहरों में हाई परफार्मेंस केन्द्र बनाने की घोषणा

बोडो असम की बड़ी जनजाति में से एक है, जो असम के उत्तर में ब्रह्मपुत्र नदी की घाटी में निवास करते हैं.कोकराझार, चिरांग, बक्सा और उदालगुड़ी में तकरीबन 30 फीसदी की आबादी बोडो जनजाति की है। पीएम मोदी ने कहा सरकार का प्रयास है कि असम अकॉर्ड की धारा-6 को भी जल्द से जल्द लागू किया जाए।इस मामले से जुड़ी कमेटी की रिपोर्ट आने पर सरकार और त्वरित गति से कार्रवाई करेगी।

https;-दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मोटर वाहनों की प्रदर्शनी ऑटो एक्सपो-2020 का आज दूसरा दिन

अकॉर्ड के तहत BTAD में आने वाले क्षेत्र की सीमा तय करने के लिए कमीशन भी बनाया जाएगा। इस क्षेत्र को 1500 करोड़ रुपये का स्पेशल डेवलपमेंट पैकेज मिलेगा, जिसका बहुत बड़ा लाभ कोकराझार, चिरांग, बक्सा और उदालगुड़ि जैसे जिलों को मिलेगा।पीएम मोदी ने कहा कि अब केंद्र सरकार, असम सरकार और बोडो आंदोलन से जुड़े संगठनों ने जिस ऐतिहासिक अकॉर्ड पर सहमति जताई है, जिस पर साइन किया है, उसके बाद अब कोई मांग नहीं बची है और अब विकास ही पहली और आखिरी प्राथमिकता है।

https;-पुलिस ने जुआ-सट्टे के रैकेट का किया भंडाफोड़ 13 लोग गिरफ्तार

हमसे जुड़े;-

Twitter:https:DNS11502659

Facebook https:dailynewsservices/

 WatsApp https:FLvSyB0oXmBFwtfzuJl5gU